उन्नाव में शार्ट सर्किट से रेडीमेड शोरूम में आग, कपड़े जलकर राख
Unnao News - उन्नाव में मंगलवार देर रात औरास थाना क्षेत्र के मुख्य चौराहा के पास संजय मोबाइल एंड रेडीमेड शोरूम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया और दमकल कर्मियों ने भी मदद की।...
उन्नाव। औरास थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित मुख्य चौराहा के पास मंगलवार देर रात मोबाइल एंड रेडीमेड शोरूम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। लपटें उठती देख लोगों में हड़कंप मच गई। स्थानीय लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया और पुलिस व फायर स्टेशन को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। औरास कस्बा स्थित मुख्य चौराहे पर संजय मोबाइल एंड रेडीमेड शोरूम संचालित है। मंगलवार देर रात शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से आग लग गई और देखते ही देखते पूरी दुकान आग की लपटों में घिर गई।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। उन्होंने निजी संसाधनों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया और दुकान मालिक संजय गुप्त को घटना की सूचना दी। जानकारी मिलने पर दुकान मालिक मौके पर पहुंचे और पुलिस व फायर स्टेशन को सूचना दी। मगर जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, तब तक आग पर काबू पाया जा चुका था। आग बुझाने से पहले शोरूम के अंदर रखे कुछ मोबाइल उपकरणों और रेडिमेड कपड़े जलकर राख हो गए थे। आग बुझाने के बाद दमकल कर्मियों से जांच पड़ताल की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।