स्वास्थ्य शिविर लगाकर मरीजों की जांच की
जमशेदपुर में भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी और यूरेनियम कारपोरेशन द्वारा ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा अभियान के अंतर्गत मुर्गाघुटु पंचायत भवन में स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 52...

जमशेदपुर । भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी पूर्वी सिंहभूम द्वारा यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के साथ चलाये जा रहे ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा अभियान के तहत जादूगोड़ा के मुर्गाघुटु पंचायत भवन में स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर में डॉ. जया मोईत्रा एवं उनके सहयोगी पारा मेडिकल कर्मी ने 52 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें जरूरत के अनुसार दवा प्रदान किया। शिविर में रेड क्रॉस कार्यकर्ता राधेश्याम कुमार, राजेश मोहन प्रसाद, हीरा लाल ने मुख्य रूप से सेवा दी। शिविर का लाभतेतुंलडांगा, कुलगोड़ा, सांखोडीह, राखा ग्राम के ग्रामीणों ने उठाया। शिविर में यूरेनियम कारपोरेशन के स्थानीय अधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।
30 मई को नरवापहाड़ के राजदोहा ग्राम में यूसीएल के साथ अगला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।