PM मोदी 2 दिनों में 4 राज्यों का करेंगे दौरा, किस प्रदेश को क्या देंगे सौगात; जानें पूरा कार्यक्रम
प्रधानमंत्री बिहार पहुंचेंगे और पटना हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। 1200 करोड़ की लागत से बने इस टर्मिनल में सालाना 1 करोड़ यात्रियों को संभालने की क्षमता होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों में चार राज्यों का दौरा करने वाले हैं। वह 29 और 30 मई को सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे। इस दौरान वे हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे तथा जनसभाओं को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी की चार राज्यों की यात्रा 29 मई को सुबह 11 बजे सिक्किम से शुरू होगी।
पीएम मोदी जहां असम की स्वर्ण जयंती के अवसर पर आयोजित “Sikkim@50” कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री राज्य में 750 करोड़ की लागत से बने 500-बेड के जिला अस्पताल, सांगाचोएलिंग (पेलिंग) में पैसेंजर रोपवे और गंगटोक में अटल अमृत उद्यान में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा सहित कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। साथ ही 50 वर्षों की राज्य स्थापना के उपलक्ष्य में स्मृति सिक्का, स्मारक टिकट और स्मृति चिन्ह भी जारी करेंगे।
पश्चिम बंगाल में सिटी गैस परियोजना की आधारशिला
इसके बाद प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में दोपहर 2:15 बजे सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) परियोजना की आधारशिला रखेंगे। 1010 करोड़ की इस परियोजना के तहत अलीपुरद्वार और कूचबिहार जिलों में 2.5 लाख से अधिक घरों को पाइप गैस कनेक्शन तथा 100 से अधिक व्यावसायिक इकाइयों और 19 CNG स्टेशनों के जरिए वाहनों को स्वच्छ ईंधन मुहैया कराया जाएगा।
बिहार में पटना हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन
इसी शाम 5:45 बजे प्रधानमंत्री बिहार पहुंचेंगे और पटना हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। 1200 करोड़ की लागत से बने इस टर्मिनल में सालाना 1 करोड़ यात्रियों को संभालने की क्षमता होगी। वे बिहटा एयरपोर्ट के नए सिविल एन्क्लेव की आधारशिला भी रखेंगे जिसकी अनुमानित लागत 1410 करोड़ है।
30 मई को सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री बिहार के काराकाट में 48,520 करोड़ की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसमें औरंगाबाद के नबीनगर में 29,930 करोड़ की लागत वाली सुपर थर्मल पावर परियोजना, पटना-आरा-सासाराम और वाराणसी-रांची-कोलकाता हाईवे जैसी महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाएं, गंगा पर नया पुल और सोन नगर-मोहम्मदगंज के बीच तीसरी रेलवे लाइन शामिल है।
यूपी का भी दौरा
30 मई को ही दोपहर 2:45 बजे प्रधानमंत्री कानपुर पहुंचेंगे। यहां वे 20,900 करोड़ की लागत वाली कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसमें चूनिगंज से कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो रेल परियोजना, पनकी थर्मल पावर एक्सटेंशन परियोजना (660 मेगावाट), घाटमपुर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के तीन यूनिट और सड़क परियोजनाएं शामिल हैं। प्रधानमंत्री 40 एमएलडी क्षमता वाले ट्रीटमेंट प्लांट, रेल ओवरब्रिज और ऊर्जा परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना, आजीविका मिशन और पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र और चेक भी वितरित करेंगे।