हर शनिवार को इन चीजों को सफाई जरूर कर दें, घर हमेशा दिखेगा साफ
Cleaning Tips: घर की साफ-सफाई रखना मुश्किल लगता है तो इन बातों को अपना लें। हर शनिवार को घर की इन चीजों की सफाई जरूर कर लें। ऐसा करने से ना केवल घर साफ-सुथरा दिखेगा बल्कि हाइजीन भी मेंटेन रहेगी।

घर की साफ-सफाई लगभग हर दूसरी महिला के लिए मुश्किल होती है। इसके काफी सारा समय लगता है और हर दिन घर के कोने-कोने की सफाई करना आजकल की बिजी लाइफस्टाइल में लगभग नामुमकिन है। ऐसे में सफाई के एक्सपर्ट बताते हैं कि हर शनिवार को इन कामों को कर लेने से वीकेंड के दिन आपका घर साफ-सुथरा दिखेगा और संडे का दिन क्लीनिंग के काम में नहीं बीतेगा।
बेडशीट्स और कवर वगैरह
हर शनिवार को अपनी बेडशीट्स, पिलो कवर, टेबल कवर वगैरह को जरूर साफ कर देना चाहिए। जैसे ही आप बेडशीट्स चेंज करते हैं वैसे ही रूम में एक फ्रेशनेस दिखने लगती है। साथ ही हाइजीन के नजरिए से भी हर हफ्ते बेडशीट्स वगैरह क्लीन हो जाना अच्छा होता है। क्योंकि पसीना, धूल-मिट्टी, गंदगी बेडशीट्स में होती है। इसके साथ ही डोरमैट वगैरह को भी हर हफ्ते क्लीन कर लेने से घर साफ-सुथरा बना रहता है। गंदे मैट में पैर पोछने से गंदगी पूरे घर में फैलती है।
हमेशा टच होने वाली जगहें
फ्रिज के हैंडल्स, चेयर, सोफा, ड्राअर, आलमारी के हैंडल्स, दरवाजे के हैंडल इन सारी चीजों को हर वीकेंड पर जरूर क्लीन कर देना चाहिए। ये आपके घर में हाइजीन मेंटेन रखने में मदद करते हैं। टेबल वगैरह की सफाई हर शनिवार को करें। जिससे घर साफ-सुथरा दिखेगा।
डस्टबिन
हर दिन डस्टबिन की क्लीनिंग नहीं हो पाती है तो शनिवार को कूड़ा खाली करने के बाद डस्टबिन को अच्छी तरह से धोकर उसमें एंटीओडोर डाल दें। जिससे घर और किचन में गंदे डस्टबिन की बदबू ना फैलें।
बाथरूम
हर शनिवार को अपने बाथरूम की सफाई जरूर कर लें। टॉयलेट सीट से लेकर वॉशबेसिन और कैबिनेट वगैरह को क्लीन कर अरेंज करें। इससे हाइजीन मेंटेन रहती है और बाथरूम में ज्यादा गंदगी नहीं जम पाती है। हर हफ्ते क्लीनिंग से बाथरूम ज्यादा गंदा नहीं होगा और सफाई में ज्यादा टाइम भी नहीं लगेगा।
किचन का बेसिक एरिया
किचन की सफाई तो लगभग रोज ही हो जाती है। लेकिन फिर भी कुछ कोने रह जाते हैं। जिन्हें आप हर शनिवार को जरूर क्लीन कर लें। किसी स्प्रे बोतल में बेकिंग सोडा और विनेगर को मिलाकर घोल बना लें और थोड़ा सा सोप डाल दें। अब स्प्रे करके ऐसे कॉर्नर जहां तेल जम जाता है जरूर वाइप कर दें।
घर के जाले
घर के कोनों में मकड़ी अक्सर जाले बना लेती हैं। इन जालों को हर शनिवार को साफ करना चाहिए। वैसे भी मान्यता है कि शनिवार के दिन घर के जालों की सफाई करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है। तो शनिवार को इन जालों को हटाकर क्लीनिंग करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।