दीपिका कक्कड़ हुईं स्टेज 2 लिवर कैंसर का शिकार, पहचानें लक्षण और इसके कारण Dipika Kakkar is suffering from stage 2 liver cancer know its Symptoms Signs and Causes, हेल्थ टिप्स - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़हेल्थDipika Kakkar is suffering from stage 2 liver cancer know its Symptoms Signs and Causes

दीपिका कक्कड़ हुईं स्टेज 2 लिवर कैंसर का शिकार, पहचानें लक्षण और इसके कारण

टीवी की मशहूर एक्ट्रेसेस में से एक दीपिका कक्कड़ को स्टेज 2 लिवर कैंसर हो गया है। एक्ट्रेस के फैंस के लिए ये खबर चिंता का कारण बन गई है। इस आर्टिकल में हम बता रहे हैं लिवर कैंसर होने पर शरीर में क्या लक्षण दिखते हैं और क्यों होती है ये बीमारी।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 May 2025 12:12 PM
share Share
Follow Us on
दीपिका कक्कड़ हुईं स्टेज 2 लिवर कैंसर का शिकार, पहचानें लक्षण और इसके कारण

मशहूर टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपनी लाइफ के सबसे मुश्किल फेज से गुजर रही हैं। बीते दिनों एक्ट्रेस के पति शोएब इब्राहिम ने एक वीडियो के जरिए शेयर कर बताया था कि अदाकारा की तबियत ठीक नहीं है और जांच से पता लगा है कि उनके लिवर के बाएं लोब में टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर है। जिसे सर्जरी कर रिमूव किया जाएगा। हालांकि, बीते दिन दीपिका और शोएब ने एक पोस्ट शेयर कर बताया कि अदाकारा स्टेज 2 लिवर कैंसर से जूझ रही हैं। दीपिका की हेल्थ के बारे में जानकर सभी लोग चिंता में हैं। इस आर्टिकल में जानिए लिवर कैंसर के साइन और लक्षण।

क्या है लिवर कैंसर

लिवर कैंसर एक ऐसी स्थिति है, जिसमें लिवर में सेल्स अनियंत्रित रूप से बढ़ते हैं और ट्यूमर बनाते हैं। पेट के ऊपरी दाहिने हिस्से में स्थित लिवर ब्लड को डिटॉक्स करने के साथ जरूरी प्रोटीन बनाने और पाचन में मदद करने के लिए जरूरी है। जब लिवर कैंसर होता है, तो सामान्य लिवर सेल्स उत्परिवर्तित होती हैं और असामान्य रूप से बढ़ते हैं, जो लिवर के का करने की क्षमता को रोक सकते हैं।

लिवर कैंसर के शुरुआती लक्षण

- कमजोरी और थकान

- पेट में दर्द

- पेट में सूजन

- दाहिने कंधे में दर्द

- भूख कम लगना और बीमार महसूस होना

- वजन कम होना

- त्वचा और आंखों का पीला पड़ना

- आंतों का पीला होना

- बुखार

लिवर कैंसर के कारण

हेपेटाइटिस बी या सी वायरस जो क्रोनिक संक्रमण का कारण बनते हैं, वह लिवर कैंसर का कारण बन सकते हैं। इसके अलावा भी कुछ दूसरी वजह लिवर कैंसर का कारण बन सकती हैं। जैसे-

- फैटी लिवर या जेनेटिक विकार जिसमें हेमोक्रोमैटोसिस या अल्फा 1-एंटीट्रिप्सिन की कमी शामिल है।

- टाइप 2 डायबिटीज

- हेपेटाइटिस बी या सी

- शराब पीना

- मोटापा

- स्मोकिंग

- कुछ केमिकल के संपर्क में आना

ये भी पढ़ें:एक महीने में लिवर हो जाएगा डिटॉक्स, बस अपनाएं ये कारगर टिप्स
ये भी पढ़ें:शरीर में विटामिन ई कम होने पर दिखते हैं ये लक्षण, जानें कैसे दूर होगी दिक्कत

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।