Accident on Agra-Lucknow Expressway Asphalt Tanker Overturns Causing 2km Traffic Jam कन्नौज में टैंकर पलटने से एक्सप्रेस वे पर फैला डामर, घंटों बाधित रहा यातायात , Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsAccident on Agra-Lucknow Expressway Asphalt Tanker Overturns Causing 2km Traffic Jam

कन्नौज में टैंकर पलटने से एक्सप्रेस वे पर फैला डामर, घंटों बाधित रहा यातायात

Kannauj News - कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक टैंकर पलट गया, जिससे डामर फैल गया और दो किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। प्रशासन ने तीन घंटे तक प्रयास किया और यातायात को पुनः सुचारू किया। हादसे में तीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजWed, 28 May 2025 12:23 PM
share Share
Follow Us on
कन्नौज में टैंकर पलटने से एक्सप्रेस वे पर फैला डामर, घंटों बाधित रहा यातायात

कन्नौज। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार देर रात चालक को झपकी आने से डामर लदा टैंकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया। इससे टैंकर से डामर एक्सप्रेस-वे पर फैलने लगा। गर्म डामर फैलने से पीछे से आ रहे वाहन वहीं खड़े हो गए और करीब दो किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई। एक्सप्रेस पर पर हादसे और यातायात बाधित होने की खबर से प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर कई थानों की फोर्स और फायर ब्रिगेड समेत यूपीडा की टीम पहुंच गई l घंटों तक मशक्कत करने के बाद गर्म डामर को पानी डाल ठंडा कर यातायात सुचारू करवाया गया। मंगलवार देर रात करीब 11 बजे आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के किलोमीटर 176 मथुरा से बांगरमऊ जा रहा डामर भरा टैंकर चालक को नींदकी झपकी आ जाने से बेकाबू हो गया l मध्य डिवाइडर से टकराकर टैंकर ओवर टेकिग लाइन मे पलट गया l हादसे में चालक धर्मपाल पुत्र डालचनद निवासी वेरा चमडा थाना अलीगढ, मोहित कुमार पुत्र दीनदयाल , सुभाष पुत्र भीमसिह घायल हो गएl टैंकर क्षतिग्रस्त होने से उसमें भरा तारकोल एक्सप्रेस वे पर फैल गयाl जिससे पीछे से आ रहे वाहन वहीं रुक गए l देखते देखते वहां करीब दो किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई l उधर एक्सप्रेस वे पर डामर फैलने और जाम की सूचना पर हड़कंप मच गया l मोके पर युपीडा टीम के साथ ही एम्बुलेंस,एटलस सेफ्टीटीम व आसपास के थानों की फोर्स पहुंच गई l वहीं सीओ सिटी और सीओ तिर्वा डॉक्टर प्रियंका वाजपेई भी मौके पर पहुंच गईं l फायरब्रिगेड को भी मौके पर बुला लिया गया l डामर गर्म होने के चलते उसे हटाने में परेशानी आ रही थी l इसके चलते फायर ब्रिगेड ने घंटों तक पानी की बौछार कर उसे ठंडा किया l तब जाकर यातायात सुचारू हो सका l यातायात करना पड़ा डायवर्ट एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की लंबी कतार से प्रशासन के हाथ पांव फूल गए।

पुलिस और यातायात विभाग ने मोर्चा संभाला और करीब तीन घंटे तक मशक्कत कर ट्रैफिक को वन वे करवाया गया। वाहनों को करीब दो किलोमीटर तक एक ही लेन से पास कराया गया l इस दौरान किलोमीटर 167 से डायवर्जन किया गया था। कोट टैंकर पलटने से एक्सप्रेस वे पर यातायात बाधित हुआ था। सूचना मिलते ही व्यवस्था सुचारू करने पर काम शुरू कर दिया गया। करीब तीन घंटे में तारकोल को ठंडा कर व्यवस्था बहाल कर ली गई l प्रियंका वाजपेई सीओ तिर्वा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।