KKR vs SRH Highlights IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स ने ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रनों से हराया। हैदराबाद की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 200 रन बनाए, इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 16.4 ओवर में 120 रन ही बना सकी। हैदराबाद की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (33) ने कुछ दर्शनीय शॉट खेलकर दर्शकों का मनोरंजन किया मगर यह उनकी टीम को करारी हार से बचाने के लिए नाकाफी था। क्लासेन के अलावा कामिंडु मेंडिस (27),नीतिश कुमार रेड्डी (19) और कप्तान पैट कमिंस (14) ही अपने निजी स्कोर को दहाई तक पहुंचा सके। इस हार के साथ हैदराबाद की प्लेऑफ की दौड़ पर बने रहने की चुनौती और कड़ी हो गई है।
201 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की भी शुरुआत खराब रही। दो ओवर के अंदर ही अभिषेक और हेड पवेलियन लौट गए। हेड ने 4 और अभिषेक ने दो रन बनाए। ईशान किशन दो और नितीश कुमार रेड्डी 19 रन बनाकर आउट हुए। कामिंडु मेंडिस 27 और अनिकेत वर्मा 6 रन बनाकर आउट हुए। हेनरिक क्लासेन ने 21 गेंद में 33 रन बनाए। पैट कमिंस 14 और सिमरजीत बिना खाता खोले लौटे। हर्षल पटेल तीन रन ही बना सके। कोलकाता की ओर से वैभव और वरुण ने 3-3 विकेट लिए।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 200 रन बनाए हैं। टीम के लिए वेंकटेश अय्यर ने सर्वाधिक 60 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत खराब रही। टीम ने 16 रन के अंदर ही दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। क्विंटन डिकॉक एक और नरेन 7 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अजिंक्य रहाणे और रघुवंशी के बीच 81 रन की साझेदारी हुई। रहाणे 27 गेंद में 38 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अंगकृष रघुवंशी 32 गेंद में 50 रन बनाकर लौटे। वेंकटेश अय्यर ने 29 गेंद में 60 रन ठोके।
SRH : 120/10 (16.4)
KKR: 200/6 (20)
3 Apr 2025, 11:07:23 PM IST
KKR vs SRH Live score: पॉइंट्स टेबल में अंतिम स्थान पर पहुंची हैदराबाद की टीम
KKR vs SRH Live score: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को आईपीएल 2025 में लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता ने गुरुवार को हैदराबाद को 80 रनों से हराया। सनराइजर्स की टीम 4 मैच में एक जीत के साथ अंतिम पायदान पर है।
3 Apr 2025, 10:58:50 PM IST
KKR vs SRH Live score: कोलकाता ने जीता मुकाबला
KKR vs SRH Live score: कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2025 के 15वें मैच में 80 रनों से हराया।
3 Apr 2025, 10:53:04 PM IST
KKR vs SRH Live score: वरुण लौटे पवेलियन
KKR vs SRH Live score: वरुण चक्रवर्ती ने चौथे ओवर में लगातार गेंदों पर दो विकेट चटकाए। उन्होंने कमिंस और सिमरजीत को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
3 Apr 2025, 10:48:28 PM IST
KKR vs SRH Live score: हैदराबाद ने गंवाया आठवां विकेट
KKR vs SRH Live score: हेनरिक क्लासेन 21 गेंद में 33 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने दो चौके और दो छक्के लगाए। पैट कमिंस 15 गेंद में 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
3 Apr 2025, 10:34:52 PM IST
KKR vs SRH Live score: सनराइजर्स ने 13 ओवर में बनाए 91 रन
KKR vs SRH Live score: सनराइजर्स हैदराबाद ने 13 ओवर में 6 विकेट खोकर 91 रन बना लिए हैं। हेनरिक क्लासेन 15 और पैट कमिंस 11 रन बनाकर आउट हुए।
3 Apr 2025, 10:29:35 PM IST
KKR vs SRH Live score: हैदराबाद का छठा विकेट गिरा
KKR vs SRH Live score: सनराइजर्स हैदराबाद को 11वें ओवर में छठा झटका लगा है। अनिकेत 6 गेंद में 6 रन बनाकर आउट हुए।
3 Apr 2025, 10:22:26 PM IST
KKR vs SRH Live score: कामिंडु मेंडिस 27 रन बनाकर आउट
KKR vs SRH Live score: सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज कामिंडु मेंडिस 20 गेंद में 27 रन बनाकर आउट हुए। सुनील नरेन ने उन्हें आउट किया।
3 Apr 2025, 10:05:52 PM IST
KKR vs SRH Live score: सनराइजर्स हैदराबाद का चौथा विकेट गिरा
KKR vs SRH Live score: सनराइजर्स हैदराबाद को सातवें ओवर में चौथा झटका लगा है। नीतीश रेड्डी 15 गेंद में 19 रन बनाकर आउट हुए। रसेल ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया।
3 Apr 2025, 09:44:40 PM IST
KKR vs SRH Live score: अभिषेक और ईशान भी लौटे पवेलियन
KKR vs SRH Live score: हर्षित राणा ने अभिषेक शर्मा को 2 के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। ईशान किशन को वैभव ने आउट किया। किशन ने 5 गेंद में दो रन बनाए।
3 Apr 2025, 09:38:28 PM IST
KKR vs SRH Live score: हैदराबाद को पहले ओवर में लगा झटका
KKR vs SRH Live score: सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड 2 गेंद में 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। वैतभ अरोरा ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया।
3 Apr 2025, 09:17:39 PM IST
KKR vs SRH Live score: कोलकाता ने 20 ओवर में बनाए 200 रन
KKR vs SRH Live score: कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 200 रन बनाए हैं। टीम के लिए रघुवंशी और वेंकटेश अय्यर ने सबसे ज्यादा रन बनाए।
3 Apr 2025, 09:10:43 PM IST
वेंकटेश अय्यर की 60 रन की आतिशी पारी खत्म
वेंकटेश अय्यर की आतिशी पारी खत्म हो चुकी है। उन्होंने 29 गेंदों में 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 60 रन बनाए। 19वें ओवर में 21 रन बटोरने के बाद उन्होंने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर छक्का और दूसरी पर चौका जड़ा। लेकिन हर्षल पटेल के ओवर की तीसरी गेंद पर वह आउट हो गए।
3 Apr 2025, 09:05:11 PM IST
वेंकटेश अय्यर ने पूरा किया अर्धशतक
वेंकटेश अय्यर ने 19वें ओवर में अपने बल्ले से रनों की बारिश कर दी। उन्होंने 3 चौकों और एक छक्के की मदद से इस ओवर में 21 रन बटोरे। पैट कमिंस की पहली गेंद पर अय्यर ने चौका, दूसरी पर छक्का, तीसरी पर चौका, चौथी पर चौका, पांचवीं पर 2 और आखिरी गेंद पर एक रन बटोरे।
3 Apr 2025, 09:00:29 PM IST
18 ओवर में कोलकाता का स्कोर 166-4
18 ओवर का खेल खत्म हो चुका है। कोलकाता ने 4 विकेट के नुकसान पर 166 रन बना लिए हैं। वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह क्रीज पर हैं। इस ओवर में कुल 17 रन बने। रिंकू 31 तो वेंकटेश अय्यर 30 रन बनाकर खेल रहे हैं। इस ओवर में अय्यर ने दो चौके और रिंकू सिंह ने एक छक्का जड़ा।
3 Apr 2025, 08:57:49 PM IST
कोलकाता के 150 रन पूरे
कोलकाता ने 18वें ओवर में 150 रन पूरे कर लिए हैं। इस दौरान उसके 4 बल्लेबाज पवैलियन लौटे। अभी रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर मैदान पर हैं।
3 Apr 2025, 08:56:17 PM IST
17 ओवर में कोलकाता का स्कोर 149-4
17 ओवर का खेल खत्म हो चुका है। कोलकाता ने 4 विकेट के नुकसान पर 149 रन बना लिए हैं। वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह क्रीज पर हैं। इस ओवर में रिंकू ने 3 चौके लगाए हैं। 17वें ओवर में कोलकाता के बल्लेबाजों ने 15 रन बटोरे।
3 Apr 2025, 08:51:21 PM IST
16 ओवर में कोलकाता का स्कोर 134-4
16 ओवर का खेल खत्म हो चुका है। कोलकाता ने 4 विकेट के नुकसान पर 134 रन बना लिए हैं। वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह क्रीज पर हैं। अय्यर 18 रन तो रिंकू 11 रन बनाकर खेल रहे हैं। 16वें ओवर में कुल 12 रन आए हैं।
3 Apr 2025, 08:44:49 PM IST
15 ओवर में कोलकाता का स्कोर 122-4
15 ओवर का खेल खत्म हो चुका है। कोलकाता ने 4 विकेट के नुकसान पर 122 रन बना लिए हैं। वेंकटेश अय्यर ने सिमरनजीत सिंह के इस ओवर में शानदार छक्का भी जड़ा है।
3 Apr 2025, 08:42:33 PM IST
हैदराबाद के गेंदबाजों का अबतक प्रदर्शन
हैदराबाद की गेंदबाजी की बात करें तो अबतक मोहम्मद शमी, पैट कमिंस, जीशान अंसारी और के. मेंडिस को 1-1 सफलता मिल चुकी है। सिमरनजीत सिंह और हर्षल पटेल को विकेट का इंतजार है।
3 Apr 2025, 08:40:47 PM IST
14 ओवर में कोलकाता का स्कोर 113-4
14 ओवर का खेल खत्म हो चुका है। कोलकाता ने 4 विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाए हैं। वेंकटेश अय्यर 5 और रिंकू सिंह 3 रन बनाकर खेल रहे हैं।
3 Apr 2025, 08:35:20 PM IST
अर्धशतक पूरा होते ही आउट हुए रघुवंशी
कोलकाता को चौथा झटका लग चुका है। रघुवंशी 50 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। कमिंदु मेंडिस की गेंद पर हर्षल पटेल ने उनका कैच पकड़ा। रघुवंशी ने कुल 32 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उन्होंने 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 50 रन बनाए। 13 ओवरी की समाप्ति पर कोलकाता का स्कोर है 108 रन।
3 Apr 2025, 08:32:00 PM IST
रघुवंशी के 50 रन पूरे
रघुवंशी ने 50 रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। अपनी पारी में उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए हैं।
3 Apr 2025, 08:29:42 PM IST
कोलकाता के 100 रन पूरे
कोलकाता ने 12वें ओवर में 100 रन पूरे कर लिए हैं। 12 ओवर की समाप्ति पर उसने 3 विकेट के नुकसान पर 104 रन बना लिए हैं। अंगकृष रघुवंशी 49 रन बनाकर खेल रहे हैं।
3 Apr 2025, 08:26:24 PM IST
कोलकाता को तीसरा झटका, रहाणे आउट
11वें ओवर की आखिरी गेंद पर कोलकाता को तीसरी झटका लगा है। अजिंक्य रहाणे 38 रन बनाकर जीशान अंसारी का शिकार बने। वेंकटेश अय्यर बल्लेबाजी के लिए आए हैं। रघुवंशी अच्छे अंदाज में खेल रहे हैं। 11 ओवर में कोलकाता ने 3 विकेट के नुकसान पर 97 रन बना लिए हैं।
3 Apr 2025, 08:20:24 PM IST
10 ओवर का खेल खत्म, कोलकाता 84-2
10 ओवर का खेल खत्म हो चुका है। कोलकाता ने 2 विकेट के नुकसान पर 84 रन बनाए हैं। रहाणे और रघुवंशी कोलकाता की पारी को संवार रहे हैं। इस ओर की आखिरी गेंद पर रहाणे ने शानदार छक्का जड़ा है।
खेल रहे हैं-
अजिंक्य रहाणे- 38 रन
ए रघुवंशी- 30 रन
3 Apr 2025, 08:17:09 PM IST
9 ओवर का खेल खत्म, कोलकाता 75-2
9 ओवर का खेल खत्म हो चुका है। कोलकाता ने 2 विकेट के नुकसान पर 75 रन बनाए हैं। रहाणे और रघुवंशी कोलकाता की पारी को संवार रहे हैं।
खेल रहे हैं-
अजिंक्य रहाणे- 31 रन
ए रघुवंशी- 28 रन
3 Apr 2025, 08:10:11 PM IST
रहाणे और रघुवंशी के बीच 50 रन की साझेदारी पूरी
शुरुआती दो झटकों के बाद कोलकाता की पारी को अजिंक्य रहाणे और ए रघुवंशी ने संभाल लिया है। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी पूरी हो गई है। 8 ओवर की समाप्ति पर कोलकाता ने 71 रन बना लिए हैं।
3 Apr 2025, 08:07:19 PM IST
7 ओवर का खेल खत्म, कोलकाता 61-2
7 ओवर का खेल खत्म हो चुका है। कोलकाता ने 2 विकेट के नुकसान पर 61 रन बनाए हैं। रहाणे और रघुवंशी अच्छे टच में दिख रहे हैं।
खेल रहे हैं-
अजिंक्य रहाणे- 28 रन
ए रघुवंशी- 17 रन
3 Apr 2025, 08:02:28 PM IST
कोलकाता के 6 ओवर में 50 रन पूरे
6 ओवर का खेल खत्म हो चुका है। कोलकाता ने 2 विकेट के नुकसान पर 53 रन बनाए हैं। इस ओवर में भी अजिंक्य रहाणे ने छक्का जड़ा है। वह पूरे मूड में दिख रहे हैं। रघुवंशी भी कहां पीछे रहने वाले। छठे ओवर की आखिरी गेंद पर रघुवंशी ने भी छक्का जड़ा है।
खेल रहे हैं-
अजिंक्य रहाणे- 21 रन
ए रघुवंशी- 16 रन
3 Apr 2025, 07:56:28 PM IST
5 ओवर में कोलकाता के 2 विकेट पर 38 रन
5 ओवर का खेल खत्म हो चुका है। कोलकाता ने 2 विकेट के नुकसान पर 38 रन बनाए हैं। पांचवें ओवर में रहाणे ने एक शानदार छक्का भी जड़ा है। ये उनकी पारी का दूसरा छक्का था। आखिरी गेंद पर रघुवंशी ने चौका लगाया।
खेल रहे हैं-
अजिंक्य रहाणे- 14 रन
ए रघुवंशी- 9 रन
3 Apr 2025, 07:51:48 PM IST
कोलकाता 26-2 (4 ओवर)
कोलकाता ने 4 ओवर की समाप्ति पर 2 विकेट के नुकसान पर 26 रन बना लिए हैं।
3 Apr 2025, 07:47:41 PM IST
कोलकाता को दूसरा झटका, शमी ने दिलाई सफलता
कोलकाता को तीसरे ओवर में दूसरा झटका लग चुका है। मोहम्मद शमी ने अपने दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर सुनील नरेन को पवैलियन का रास्त दिखाया। गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर सीधे विकेट कीपर क्लासेन के हाथों में समा गई।
3 Apr 2025, 07:41:02 PM IST
KKR vs SRH Live score: कोलकाता नाइट राइडर्स को लगा पहला झटका
KKR vs SRH Live score: कोलकाता नाइट राइडर्स को दूसरा ओवर में पहला झटका लगा है। टीम के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक 6 गेंद में एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। पैट कमिंस ने उन्हें आउट किया।
3 Apr 2025, 07:38:59 PM IST
KKR vs SRH Live score: कोलकाता की बल्लेबाजी शुरू
KKR vs SRH Live score: कोलकाता के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉर और सुनील नरेन पारी की शुरुआत के लिए क्रीज पर हैं। शमी ने पहले ओवर में सात रन दिए।
3 Apr 2025, 07:09:35 PM IST
KKR vs SRH Live score: सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन)
KKR vs SRH Live score: सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), कामिंडु मेंडिस, सिमरजीत सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी
3 Apr 2025, 07:08:36 PM IST
KKR vs SRH Live score: कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग इलेवन
KKR vs SRH Live score: कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, मोइन अली, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, रमनदीप सिंह
3 Apr 2025, 07:03:28 PM IST
KKR vs SRH Live score: हैदराबाद ने जीता टॉस
KKR vs SRH Live score: सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
3 Apr 2025, 06:58:03 PM IST
KKR vs SRH Live score: कुछ देर में होगा टॉस
KKR vs SRH Live score: कोलकाता और हैदराबाद के बीच होने वाले मैच के लिए कुछ देर में टॉस होने वाला है। पिच रिपोर्ट के मुताबिक टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी।
3 Apr 2025, 06:41:52 PM IST
KKR vs SRH Live score: पिछली बार फाइनल में भिड़ी थी टीमें
KKR vs SRH Live score: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर तीसरी बार खिताब अपने नाम किया था। पैट कमिंस की टीम को पिछले आईपीएल फाइनल में मिली हार का बदला चुकता करने के लिए अपने प्रदर्शन में काफी सुधार करना होगा । ईडन गार्डंस पर कमिंस और मोहम्मद शमी खतरनाक हो सकते हैं । घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलने वाले शमी का यह घरेलू मैदान है।
3 Apr 2025, 06:25:55 PM IST
KKR vs SRH Live score: सनराइजर्स की फीकी शुरुआत
KKR vs SRH Live score: विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैदराबाद की टीम पहले मैच में धमाल मचाने के बाद संघर्ष कर रही है। पहले मैच में छह विकेट पर 286 रन बनाने वाली सनराइजर्स पिछले दो मैचों में 200 रन भी नहीं बना पाई। बेहद आक्रामक बल्लेबाजी की रणनीति नाकाम रही है और पिछले दो मैचों में लखनऊ सुपर जाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स ने उसे हराया।