Mohammed Siraj got emotional before the match against RCB said I was here for 7 years changed jersey from red to blue RCB के खिलाफ मैच से पहले इमोशनल हो गए थे मोहम्मद सिराज, बोले- 7 साल से मैं…, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mohammed Siraj got emotional before the match against RCB said I was here for 7 years changed jersey from red to blue

RCB के खिलाफ मैच से पहले इमोशनल हो गए थे मोहम्मद सिराज, बोले- 7 साल से मैं…

  • मोहम्मद सिराज ने कहा कि मैं थोड़ा भावुक था। मैं 7 साल से यहां था, मैंने लाल से नीली जर्सी पहनी थी और भावुक था, लेकिन एक बार जब मुझे गेंद मिली तो मैं ठीक था।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 3 April 2025 08:35 AM
share Share
Follow Us on
RCB के खिलाफ मैच से पहले इमोशनल हो गए थे मोहम्मद सिराज, बोले- 7 साल से मैं…

7 साल आरसीबी का हिस्सा रहे मोहम्मद सिराज बुधवार, 2 अप्रैल की शाम गुजरात टाइटंस के लिए अपनी ही एक्स टीम के खिलाफ खेले। किसी भी खिलाड़ी के लिए इतने लंबे समय तक एक टीम के साथ खेलने के बाद उसी के खिलाफ खेलना काफी मुश्किल होता है। मोहम्मद सिराज चिन्नास्वामी स्टेडियम में ना सिर्फ आरसीबी के खिलाफ खेले बल्कि अपनी तेज तर्रार गेंदबाजी के दम पर मेजबान टीम के भी होश उड़ाए। सिराज ने 4 ओवर के अपने स्पेल में मात्र 19 रन खर्च कर तीन महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए, जिसमें सॉल्ट, पडिक्कल और लिविंगस्टोन का नाम शामिल था। सिराज को उनकी इस धुआंधार परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

ये भी पढ़ें:बटलर ने ऑरेंज कैप की रेस में लगाई लंबी छलांग, साई सुदर्शन नंबर-1 बनने के करीब

अवॉर्ड लेने पहुंचे सिराज ने बताया कि मैच से पहले वह काफी इमोशनल थे क्योंकि 7 साल बाद वह चिन्नास्वामी में लाल की जगह नीले रंग के कपड़ों में खेल रहे थे।

सिराज ने कहा, “मैं थोड़ा भावुक था। मैं 7 साल से यहां था, मैंने लाल से नीली जर्सी पहनी थी और भावुक था, लेकिन एक बार जब मुझे गेंद मिली तो मैं ठीक था। मैं रोनाल्डो का फैन हूं और इसलिए जश्न मनाता हूं। मैं लगातार खेल रहा था, लेकिन ब्रेक के दौरान मैंने अपनी गलतियों को सुधारा और अपनी फिटनेस पर काम किया।"

ये भी पढ़ें:RCB ने हार के साथ खोया पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 का ताज, अब टॉप पर इस टीम का राज

उन्होंने आगे कहा, "एक बार जब मुझे गुजरात टाइटन्स ने चुना, तो मैंने आशीष भाई से बात की। उन्होंने (नेहरा) मुझसे कहा कि अपनी गेंदबाजी का आनंद लो और इशु (इशांत) भाई मुझे बताते हैं कि किस लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करनी है। मेरी मानसिकता विश्वास रखने की है और फिर पिच मायने नहीं रखती।”

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने लियाम लिविंगस्टोन के अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 169 रन बोर्ड पर लगाए। इस स्कोर का पीछा मेहमानों ने 13 गेंदें और 8 विकेट शेष रहते किया। जीटी के लिए जोस बटलर ने नाबाद 73 रन बनाए, वहीं साई किशोर ने 49 रनों की पारी खेली।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |