Nathan Lyon got the wicket of Dinesh Chandimal twice in a session in a Test match RARE STUFF IN TEST HISTORY नाथन लायन ने कर दिया कमाल, एक सेशन में दो बार किया एक ही बल्लेबाज को आउट; टेस्ट क्रिकेट में कभी नहीं देखा होगा ऐसा नजारा, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Nathan Lyon got the wicket of Dinesh Chandimal twice in a session in a Test match RARE STUFF IN TEST HISTORY

नाथन लायन ने कर दिया कमाल, एक सेशन में दो बार किया एक ही बल्लेबाज को आउट; टेस्ट क्रिकेट में कभी नहीं देखा होगा ऐसा नजारा

  • पहली पारी के बाद ऑस्ट्रेलिया के पास 489 रनों की बढ़त थी जिस वजह से उन्होंने श्रीलंका को फिर से बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया। पहले सेशन का अंत होते-होते श्रीलंका 75 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा चुका है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 1 Feb 2025 12:58 PM
share Share
Follow Us on
नाथन लायन ने कर दिया कमाल, एक सेशन में दो बार किया एक ही बल्लेबाज को आउट; टेस्ट क्रिकेट में कभी नहीं देखा होगा ऐसा नजारा

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में आपने कई टीमों को एक दिन में दो-दो बार ऑलआउट होता देखा होगा, मगर क्या कभी आपने ऐसा नजारा देखा है जहां एक बल्लेबाज एक ही सेशन में दो बार आउट हुआ हो। शायद नहीं, मगर यह कारनामा ऑस्ट्रेलिया के स्टाफ ऑफ स्पिनर नाथन लायन ने श्रीलंका के खिलाफ कर दिखाया है। लायन ने पहले टेस्ट के चौथे दिन के पहले सेशन में श्रीलंका के दिनेश चंडीमल दो-दो बार आउट किया। पहली बार उन्होंने चंडीमल को दिन की शुरुआत में पहली पारी में 72 के निजी स्कोर पर आउट किया। जब श्रीलंकाई टीम ताश के पत्तों की तरह 165 के स्कोर पर ढह गई तब ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें फॉलोऑन दिया और सेशन के खत्म होने तक श्रीलंका ने 75 के स्कोर पर तीन विकेट गंवाए। तीसरा विकेट इस दौरान दिनेश चंडीमल का ही था।

ये भी पढ़ें:राशिद खान का एक और कारनामा, बने टी20 के नंबर-1 बॉलर; अब इतिहास रचने पर नजरें

ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए अपनी पारी 654 रनों पर घोषित कर दी थी। मेहमानों के लिए उस्मान ख्वाजा ने दोहरा शतक जड़ा तो स्टीव स्मिथ और जोश इंग्लिस ने ताबड़तोड़ शतक बनाए।

इसके बाद बैटिंग करने उतरी श्रीलंकाई टीम पहली पारी में 165 रनों पर ही ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू कुहनेमन ने पंजा खोला, जबकि नाथन लायन ने तीन विकेट चटकाए।

पहली पारी के बाद ऑस्ट्रेलिया के पास 489 रनों की बढ़त थी जिस वजह से उन्होंने श्रीलंका को फिर से बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया। पहले सेशन का अंत होते-होते श्रीलंका 75 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा चुका है।

ये भी पढ़ें:उसकी गलती नहीं…कन्कशन सब्स्टीट्यूट विवाद के बीच हर्षित के सपोर्ट में पीटरसन

दूसरी पारी में चंडीमल को आउट करने के बाद नाथन लायन ने एक और इतिहास रचा। वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में विकेटों का दोहरा शतक पूरा करने वाले पहले स्पिनर और कुल दूसरे गेंदबाज बन चुके हैं। इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले गेंदबाज पैट कमिंस थे।

ऑस्ट्रेलिया अब यह टेस्ट मैच जीतने से 7 ही विकेट दूर है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, LSG vs DC, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |