टी20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट के इतिहास में पहली बार 20 के 20 ओवर डाले स्पिनर्स ने, बना नायाब रिकॉर्ड
- यह घटना साउथ अफ्रीका टी20 लीग के दौरान घटी है। पार्ल रॉयल्स ने शनिवार 25 जनवरी को उस समय इतिहास रचा जब प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में उनके सभी ओवर्स स्पिन गेंदबाजों ने फेंके।

टी20 क्रिकेट के इतिहास में आपने बहुत बार तेज गेंदबाजों को 20 के 20 ओवर डालते हुए देखा होगा, मगर क्या कभी आपने स्पिनर्स को ऐसा करता देखा। शायद नहीं, मगर यह घटना साउथ अफ्रीका टी20 लीग के दौरान घटी है। पार्ल रॉयल्स ने शनिवार 25 जनवरी को उस समय इतिहास रचा जब प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में उनके सभी ओवर्स स्पिन गेंदबाजों ने फेंके। फ्रैंचाईजी क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है।
पार्ल रॉयल्स के लिए ब्योर्न फोर्टुइन, डुनिथ वेलालेज, मुजीब उर रहमान, नकाबायोमजी पीटर और जो रूट ने चार-चार ओवर फेंके और क्रमशः 20, 16, 17, 33 और 32 रन दिए।
स्पिनर्स की इस उम्दा गेंदबाजी के चलते डेविड मिलर की अगुवाई वाली टीम ने 140 के स्कोर को डिफेंड किया और मैच 11 रनों से अपने नाम किया।
पार्ल रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन में एकमात्र फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर दयान गलीम भी शामिल थे, हालांकि स्पिनरों की शानदार गेंदबाजी के चलते मिलर को उनकी जरूरत महसूस नहीं हुई। फोर्टुइन, मुजीब और रूट ने दो-दो विकेट चटकाए और जबकि श्रीलंकाई ऑलराउंडर वेलालेज को एक सफलता मिली।
पार्ल रॉयल्स की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 140 रन बोर्ड पर लगाए थे, इसके जवाब में प्रिटोरिया की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 129 ही रन बना पाई।
पार्ल रॉयल्स की यह अब तक खेले गए सात मैचों में छठी जीत है और टीम पॉइंट्स टेबल के टॉप पर बनी हुई है।