Pakistan cricket team become first ever Champions Trophy host to finish bottom of the table and without win पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का सपना हुआ चकनाचूर, अब दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pakistan cricket team become first ever Champions Trophy host to finish bottom of the table and without win

पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का सपना हुआ चकनाचूर, अब दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

  • पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में बतौर मेजबान पहली टीम बन गई है, जो बिना जीते टूर्नामेंट से बाहर हुई। पाकिस्तान की टीम को अपने अंतिम मैच में एक अंक मिला, क्योंकि मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 Feb 2025 07:25 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का सपना हुआ चकनाचूर, अब दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

पाकिस्तान 29 साल बाद आईसीसी इवेंट की मेजबानी कर रहा है लेकिन टूर्नामेंट में (चैंपियंस ट्रॉफी 2025) पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। टीम लगातार दो मुकाबले गंवाकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच गुरुवार को चैंपियंस ट्रॉफी का मैच लगातार बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया। आठ टीमों के टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम अंतिम स्थान पर है।

इसके साथ ही पाकिस्तान के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। पाकिस्तान की टीम 2002 में टूर्नामेंट के शुरू होने के बाद से पहली टीम बन गई है, जो बतौर मेजबान एक भी मैच नहीं जीत सकी। पाकिस्तान के साथ ये दूसरी बार हुआ है जब उसका अभियान बिना जीत के समाप्त हुआ है। इससे पहले इंग्लैंड में 2013 में पाकिस्तान की टीम एक अंक नहीं हासिल कर सकी थी।

पाकिस्तान को टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड ने 60 रनों से जीत दर्ज की। इस मैच में बाबर आजम की धीमी पारी की जमकर आलोचना हुई थी। इसके बाद पाकिस्तान का अगला मुकाबला भारत से था। भारत का पलड़ा पहले से ही भारी लग रहा था और मैच के दौरान वही हुआ। दुबई में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की।

ये भी पढ़ें:लाइव शो में वसीम अकरम ने खोया आपा, पाकिस्तान के प्रदर्शन से तिलमिलाए

पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों अपने पहले दो ग्रुप मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। इस तरह दोनों टीमों ने अंक बांटकर अपना अभियान निराशाजनक तरीके से समाप्त किया। इससे पहले मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, LSG vs DC, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |