R Ashwin and ms dhoni seen together ahead of IPL 2025 in Chennai Super Kings camp एमएस धोनी के साथ वॉर्म अप करते दिखे आर अश्विन, चेन्नई सुपर किंग्स ने शेयर किया वीडियो, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़R Ashwin and ms dhoni seen together ahead of IPL 2025 in Chennai Super Kings camp

एमएस धोनी के साथ वॉर्म अप करते दिखे आर अश्विन, चेन्नई सुपर किंग्स ने शेयर किया वीडियो

  • आर अश्विन और एमएस धोनी लंबे समय बाद चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। सीएसके ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों खिलाड़ी एक साथ वॉर्म अप करते दिख रहे हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 Feb 2025 03:52 PM
share Share
Follow Us on
एमएस धोनी के साथ वॉर्म अप करते दिखे आर अश्विन, चेन्नई सुपर किंग्स ने शेयर किया वीडियो

आईपीएल के आगामी सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने तैयारी शुरू कर दी है। एमएस धोनी और आर अश्विन एक बार फिर चेन्नई के कैंप में साथ नजर आए हैं। अश्विन और धोनी चेन्नई की उस टीम का हिस्सा थे, जिसने 2010 और 2011 में आईपीएल ट्रॉफी जीती थी। अश्विन 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा नहीं थे। वह पंजाब किंग्स में शामिल हो गए थे। भारत के पूर्व स्पिनर आर अश्विन ने आईपीएल 2025 मेगा नीलामी के दौरान सीएसके में वापसी की। उन्हें फ्रेंचाइजी ने 9.75 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया।

इसका मतलब यह है कि अश्विन चेपॉक में धोनी और भारत के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के साथ खेलते नजर आएंगे। चेन्नई इस बार अपना छठा खिताब जीतने उतरेगा। फ्रेंचाइजी ने पहले ही अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिसमें धोनी, कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और अन्य खिलाड़ी ट्रेनिंग कैंप के लिए टीम बेस में शामिल हो चुके हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें एमएस धोनी और अश्विन प्रैक्टिस के लिए मैदान की ओर जा रहे हैं। सीएसके द्वारा शेयर किए गए वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और कुछ ही घंटों में इसे 15 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।

ये भी पढ़ें:NZ के खिलाफ बदल सकता है भारत का कप्तान, रोहित की चोट ने बढ़ाई चिंता

अश्विन ने कहा, ''वे कहते हैं कि जीवन एक चक्र है। मैंने उनके लिए 2008 से 2015 तक खेला। मैं हमेशा उनका ऋणी रहूंगा। मैंने सीएसके में जो कुछ भी सीखा, उसने मुझे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतनी दूर तक पहुंचाया है। मुझे सीएसके के लिए खेले हुए 10 साल हो गए हैं।" अश्विन ने भारत के लिए 116 वनडे खेलकर 156 विकेट लिये जबकि 65 टी20 में 72 विकेट चटकाए। उन्होंने 2010 में वनडे में और 2011 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs LSG, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |