क्या रे हीरो अब आ रहा...मेंटॉर जहीर खान के सामने ही शार्दुल की रोहित ने लगा दी क्लास
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह लखनऊ के गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को चिढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान मेंटॉर जहीर खान भी मौजूद रहे।

लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का 45वां मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। जिसके लिए दोनों टीमें वानखेड़े स्टेडियम में जमकर पसीना बहा रही है। मुंबई इंडियंस ने प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें रोहित शर्मा लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की टांग खींचते हुए नजर आ रहे हैं। रोहित शर्मा पिछले कुछ मैचों से शानदार फॉर्म में आ गए हैं। उन्होंने पिछले दो मैचों में अर्धशतक लगाए हैं।
मुंबई इंडियंस द्वारा शेयर वीडियो में रोहित शर्मा ने कहा, ''क्या रे हीरो, अभी आ रहा है, घर का टीम है क्या? रोहित ने मजाक में ये बातें शार्दुल से कही। हालांकि इस दौरान लखनऊ के मेंटॉर जहीर खान भी मौजूद थे। रोहित शर्मा का ये कमेंट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन अच्छा हो गया है। पिछले दो मैचों में उन्होंने दो अर्धशतक लगाए हैं और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नाबाद 76 और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच में 70 रन की पारी खेली। रोहित ने जारी सीजन में 8 मैचों में 228 रन बनाए हैं। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के ऑलराउंडर शार्दुल ने नौ मैचों में 12 विकेट लिए हैं।
मुंबई इंडियंस की टीम ने भी पिछले कुछ मैचों में धमाकेदार वापसी की है और लगातार चार मैच जीते हैं, जबकि लखनऊ जारी सीजन में पांच जीतने में सफल रही है।