Fire Safety Week Concludes in Lohardaga with Hospital Staff Awareness Campaign फायर सेफ्टी वीक पर सदर अस्पताल कर्मियों को किया गया है जागरूक, Lohardaga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsFire Safety Week Concludes in Lohardaga with Hospital Staff Awareness Campaign

फायर सेफ्टी वीक पर सदर अस्पताल कर्मियों को किया गया है जागरूक

लोहरदगा में फायर सेफ्टी सप्ताह का समापन शनिवार को हुआ। फायर ब्रिगेड ने सदर अस्पताल में जागरूकता अभियान चलाया। सरकारी अस्पतालों में अग्नि और विद्युत सुरक्षा का ऑडिट किया गया। 21 से 26 अप्रैल तक फायर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाSun, 27 April 2025 12:46 AM
share Share
Follow Us on
फायर सेफ्टी वीक पर सदर अस्पताल कर्मियों को किया गया है जागरूक

लोहरदगा, संवाददाता। फायर सेफ्टी सप्ताह का समापन शनिवार को हो गया। फायर ब्रिगेड द्वारा सदर अस्पताल परिसर में जागरूकता अभियान चलाते हुए अस्पताल कर्मियों को अग्नि सुरक्षा के प्रति प्रायोगिक तौर पर जागरूक किया गया है। मुख्यालय के निर्देश के बाद सरकारी अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा और विद्युत सुरक्षा का ऑडिट करा लिया गया है। मुख्यालय से राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज और सिविल सर्जनों को निर्देश जारी किया गया था कि वे जिले के अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा और विद्युत सुरक्षा का ऑडिट करा लें। 21 से 26 अप्रैल तक राज्य के सभी अस्पतालों में फायर सेफ्टी वीक मनाने की बात कही गई थी जिसे पूरा कर लिया गया है। सदर अस्पताल में फायर सेफ्टी संयंत्र लगाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। निर्माणकारी कंपनी ने कार्य पूर्ण कर संयंत्र की जांच कर ली है जल्द ही एक कार्यशाला आयोजित करते हुए इसकी जानकारी अस्पताल कर्मियों को भी दे दी जाएगी। वहीं वर्तमान में सदर अस्पताल में अग्नि से सुरक्षा को ले फायर इसटिंग्विशर मौजूद हैं। जिनकी समय-समय पर जांच होती रहती है और एक्सपायर होने से पूर्व ही उसे बदल दिया जाता है। सदर अस्पताल में वार्ड समेत सभी स्थानों पर बिजली के बोर्ड और तार करीने से लगे हुए हैं। जिससे खतरे की उम्मीद कम ही है। अस्पताल कर्मियों का कहना है कि अभी हाल में ही होने वाले विजिट के समय सभी चीजें दुरुस्त की गई है। इसलिए करंट के खतरे की संभावना नही है। वार्ड,ओपीडी व कार्यालयों बिजली व्यवस्था दुरुस्त हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।