Power Outages Plague Banda Residents Amid Rising Heat सीटी फुंकी दोपहर भर बिजली को तरसे लोग,गर्मी से रहा बुरा हाल, Banda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsPower Outages Plague Banda Residents Amid Rising Heat

सीटी फुंकी दोपहर भर बिजली को तरसे लोग,गर्मी से रहा बुरा हाल

Banda News - बांदा में गर्मी बढ़ने के साथ बिजली की समस्याएं बढ़ रही हैं। लुकतरा फीडर में तकनीकी फॉल्ट के कारण शनिवार को तीन घंटे तक बिजली गुल रही। लोग पिछले डेढ़ साल से बिजली विभाग की रिवैंपिंग योजनाओं से परेशान...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाSun, 27 April 2025 12:45 AM
share Share
Follow Us on
सीटी फुंकी  दोपहर भर बिजली को तरसे लोग,गर्मी से रहा बुरा हाल

बांदा। संवाददाता गर्मी में बिजली ने लोगों को हलकान कर रखा है। आए दिन की तकनीकी फाल्ट आफत बने हैं। शनिवार की दोपहर लुकतरा फीडर की सीटी बदलने के नाम पर तीन घंटे लोग बिजली संकट से जूझते रहे ।

इधर लगातार करीब डेढ़ वर्षो से बिजली विभाग के द्वारा रिवैंप के नाम पर आए दिन कहीं बिजली के तार बदलने कहानी ट्रांसफार्मर बदलने के नाम पर अलग-अलग मोहल्ले में दिन-दिन दिनभर बिजली आपूर्ति ठप करने का काम किया जा रहा। विभाग का दावा था कि नए सिरे से केवल बदलने और उपकरण बदलने के बाद लोगों को बिजली की समस्या से दो-चार नहीं होना पड़ेगा।लेकिन इसके बाद भी लगातार लोग बिजली की समस्या से परेशान है। इधर जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है बिजली की तकनीकी फाल्ट है लोगों के लिए आफत बन गई। शनिवार की दोपहर सर्वोदय नगर इंदिरा नगर जिला रोड इलाके के उपभोक्ता दोपहर भर बिजली के लिए परेशान रहे उपभोक्ताओं का कहना था कि दोपहर 12 बजे से ही बिजली गुल कर दी गई। जबकि जिम्मेदारों की माने तो लोग तारा फीडर की सीटी बदले जाने के कारण 11 केवी बांदा कंनवारा और लुकतरा फीडर की सप्लाई प्रभावित रही। कुछ भी हो लेकिन दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक उपभोक्ता बिजली को लेकर परेशान रहे दोपहर भर गर्मी से हलाकन रहे।उपभोक्ता आलोक,आशीष,सुधीर आदि का आरोप था की गर्मी के दिनों में बिजली आफत बन गई है।यही हाल तुलसी नगर फीडर का रहा। दोपहर में यहां भी बिजली को लेकर लोग परेशान रहे। क़रीब तीन बजे से यहां बिजली गुल रही।जबकि इसके पहले भी बिजली का दिन भर आना जाना बना रहा।अनिल,मनोज, राजेश आदि उपभोकता का आरोप था की जब चाहा तब बिजली गोल कर दी जाती है लोग गर्मी में परेशान होते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।