Shubman Gill will be the new Test captain Gautam Gambhir Ajit Agarkar confirmed official announcement will be made soon भारत को मिल गया नया टेस्ट कप्तान? गंभीर-अगरकर ने इस खिलाड़ी पर लगाई मुहर,BCCI जल्द करेगा ऐलान, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shubman Gill will be the new Test captain Gautam Gambhir Ajit Agarkar confirmed official announcement will be made soon

भारत को मिल गया नया टेस्ट कप्तान? गंभीर-अगरकर ने इस खिलाड़ी पर लगाई मुहर,BCCI जल्द करेगा ऐलान

रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि कप्तानी को लेकर गिल की टीम प्रबंधन के कई लोगों से मुलाकात भी हो चुकी है। बीसीसीआइ गिल को भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान की घोषणा के लिए प्रेस कांफ्रेंस कर सकती है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 11 May 2025 12:58 PM
share Share
Follow Us on
भारत को मिल गया नया टेस्ट कप्तान? गंभीर-अगरकर ने इस खिलाड़ी पर लगाई मुहर,BCCI जल्द करेगा ऐलान

रोहित शर्मा के अचानक टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद सबसे बड़ा सवाल यह है कि टीम इंडिया का नया टेस्ट कप्तान कौन होगा। अब लगता है कि जल्द ही इस सवाल का जवाब मिलने वाला है। दरअसल, रिपोर्ट्स हैं कि शुभमन गिल इंग्लैंड दौरे पर भारत के नए टेस्ट कप्तान होंगे। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर इस पर मुहर भी लगा चुके हैं और जल्द ही बीसीसीआई इसका अधिकारिक ऐलान भी करने वाली है।

ये भी पढ़ें:कोहली के रिटायरमेंट पर काउंटी क्रिकेट ने कसा तंज, फैंस को पसंद नहीं आएगी ये हरकत

दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, ‘शुभमन गिल भारतीय टीम के कप्तान होंगे इसकी घोषणा 23 या 24 मई को हो सकती है। बीसीसीआइ के सूत्र ने कहा कि इसी दिन मुंबई में चयनसमिति की बैठक होगी। यह तय हो गया है कि गिल ही इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के कप्तान होंगे। इसी दिन इंग्लैंड दौरे के पांच टेस्ट के लिए टीम भी चुनी जाएगी।'

रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि कप्तानी को लेकर गिल की टीम प्रबंधन के कई लोगों से मुलाकात भी हो चुकी है। बीसीसीआइ गिल को भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान की घोषणा के लिए प्रेस कांफ्रेंस कर सकती है। गिल को इस बारे में सूचित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:लेकिन समय सही नहीं…सिद्धू ने की कोहली के रिटायरमेंट लेने के फैसले की तारीफ

गिल पहली बार इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट की कप्तानी करेंगे। निश्चित तौर पर यह देखना होगा कि गंभीर और गिल की जोड़ी अगले डब्ल्यूटीसी चक्र में भारतीय टीम को कहां तक पहुंचाते हैं। गिल के ऊपर पूर्व कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा की विरासत को आगे बढ़ाने का दबाव होगा।

क्या विराट कोहली जाएंगे इंग्लैंड दौरे पर?

कप्तानी के अलावा एक सवाल विराट कोहली को लेकर भी है। शनिवार, 9 मई को एक रिपोर्ट आई की रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली भी रिटायरमेंट का मन बना चुके हैं और उन्होंने इसकी जानकारी बीसीसीआई को भी दे दी है। हालांकि बोर्ड ने उन्हें फिर से इस फैसले पर विचार करने को कहा है। टीम का ऐलान करने से पहले चयनकर्ता एक बार फिर कोहली से इस मुद्दे पर बात करेंगे उसके बाद ही फैसला होगा कि कोहली इंग्लैंड टूर पर जाएंगे या नहीं।