भारत को मिल गया नया टेस्ट कप्तान? गंभीर-अगरकर ने इस खिलाड़ी पर लगाई मुहर,BCCI जल्द करेगा ऐलान
रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि कप्तानी को लेकर गिल की टीम प्रबंधन के कई लोगों से मुलाकात भी हो चुकी है। बीसीसीआइ गिल को भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान की घोषणा के लिए प्रेस कांफ्रेंस कर सकती है।

रोहित शर्मा के अचानक टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद सबसे बड़ा सवाल यह है कि टीम इंडिया का नया टेस्ट कप्तान कौन होगा। अब लगता है कि जल्द ही इस सवाल का जवाब मिलने वाला है। दरअसल, रिपोर्ट्स हैं कि शुभमन गिल इंग्लैंड दौरे पर भारत के नए टेस्ट कप्तान होंगे। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर इस पर मुहर भी लगा चुके हैं और जल्द ही बीसीसीआई इसका अधिकारिक ऐलान भी करने वाली है।
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, ‘शुभमन गिल भारतीय टीम के कप्तान होंगे इसकी घोषणा 23 या 24 मई को हो सकती है। बीसीसीआइ के सूत्र ने कहा कि इसी दिन मुंबई में चयनसमिति की बैठक होगी। यह तय हो गया है कि गिल ही इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के कप्तान होंगे। इसी दिन इंग्लैंड दौरे के पांच टेस्ट के लिए टीम भी चुनी जाएगी।'
रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि कप्तानी को लेकर गिल की टीम प्रबंधन के कई लोगों से मुलाकात भी हो चुकी है। बीसीसीआइ गिल को भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान की घोषणा के लिए प्रेस कांफ्रेंस कर सकती है। गिल को इस बारे में सूचित कर दिया गया है।
गिल पहली बार इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट की कप्तानी करेंगे। निश्चित तौर पर यह देखना होगा कि गंभीर और गिल की जोड़ी अगले डब्ल्यूटीसी चक्र में भारतीय टीम को कहां तक पहुंचाते हैं। गिल के ऊपर पूर्व कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा की विरासत को आगे बढ़ाने का दबाव होगा।
क्या विराट कोहली जाएंगे इंग्लैंड दौरे पर?
कप्तानी के अलावा एक सवाल विराट कोहली को लेकर भी है। शनिवार, 9 मई को एक रिपोर्ट आई की रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली भी रिटायरमेंट का मन बना चुके हैं और उन्होंने इसकी जानकारी बीसीसीआई को भी दे दी है। हालांकि बोर्ड ने उन्हें फिर से इस फैसले पर विचार करने को कहा है। टीम का ऐलान करने से पहले चयनकर्ता एक बार फिर कोहली से इस मुद्दे पर बात करेंगे उसके बाद ही फैसला होगा कि कोहली इंग्लैंड टूर पर जाएंगे या नहीं।