स्टीव स्मिथ ने बताया सेमीफाइनल में मिली हार का कारण, बोले- चीजें अलग हो सकती थीं, लेकिन...
- ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपनी अनुभवहीन टीम का बचाव किया और कहा कि सभी ने अच्छा खेला। इंग्लैंड को बड़े मैच में हराना और इस मुकाबले को आखिर तक ले जाना बड़ी बात थी।

भले ही ऑस्ट्रेलिया की टीम को भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 सेमीफाइनल में हार मिली, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने किसी भी खिलाड़ी को नहीं कोसा। यहां तक कि उन्होंने अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों की तारीफ की। स्टीव स्मिथ ने माना कि उनकी टीम अनुभवहीन थी, लेकिन फिर भी उन्होंने भारत को कड़ी टक्कर दी। हालांकि, स्टीव स्मिथ ने स्वीकार किया है कि अगर बोर्ड पर 280+ रन होते तो फिर मैच में अलग दबाव होता।
स्टीव स्मिथ ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में मैच को लेकर बताया, "मुझे लगता है कि गेंदबाजों ने वाकई अच्छा काम किया, उन्होंने पूरे मैच में कड़ी मेहनत की, स्पिनरों ने दबाव बनाया और हमें खेल को जितना संभव था उससे कहीं ज्यादा गहराई तक ले जाने में सक्षम बनाया। बल्लेबाजी के लिए यह एक मुश्किल विकेट था और कई बार स्ट्राइक रोटेट करना मुश्किल था, आज रात सभी ने वाकई अच्छा काम किया। निष्पक्ष रूप से कहें तो यह पूरे मैच में एक जैसा ही रहा। स्पिनरों के लिए थोड़ी पकड़, यहां-वहां थोड़ी स्पिन और थोड़ी स्किड। और तेज गेंदबाजों के लिए, विकेट पर बस थोड़ी-सी गति थी, गेंद थोड़ी-सी पकड़ में आ रही थी।"
कप्तान स्मिथ ने माना, "यह बल्लेबाजी के लिए सबसे आसान स्थिति नहीं थी, शायद इसलिए स्कोर इतना था। ऐसा कहने के बाद, हम शायद कुछ और रन बना सकते थे। हमने महत्वपूर्ण समय पर कुछ विकेट खो दिए। अगर हम 280+ रन बनाते, तो चीजें अलग हो सकती थीं। हमेशा ऐसा लगा कि खेल के हर चरण में हम एक विकेट ज्यादा खो चुके थे। अगर हम इनमें से किसी एक साझेदारी को आगे बढ़ा पाते, तो शायद हम 280 रन तक पहुंच पाते, फिर खेल पर थोड़ा और दबाव होता।"
टूर्नामेंट में अपनी नई कम अनुभव वाली टीमों को लेकर स्मिथ ने कहा, "हम एक साथ थे। गेंदबाजी आक्रमण काफी अनुभवहीन था, उन्होंने पूरे मैच में शानदार प्रदर्शन किया। कुछ बल्लेबाजों ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया और कुछ बड़े स्कोर बनाए। इंग्लैंड के खिलाफ उस मैच में हमने असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया। आज रात कुछ बेहतरीन प्रदर्शन की झलकियां भी देखने को मिलीं। चेंज रूम में कुछ बेहतरीन क्रिकेटर थे और वे आगे भी बेहतर और बेहतर होते जाएंगे।"