टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में हुए 2 बड़े बदलाव, बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन ये है मैच टाइमिंग
- टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में 2 बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। टीम इंडिया नई रणनीति के साथ उतरी है। बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन मैच टाइमिंग क्या है, ये भी जान लीजिए।

बेंगलुरु में आखिरकार भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच शुरू हो गया। दूसरे दिन सुबह निर्धारित समय से 15 मिनट पहले टॉस हुआ। पहले दिन अगर टॉस होता तो 9 बजे होता, लेकिन पहले दिन का खेल बारिश में धुल गया। ऐसे में दूसरे दिन सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर टॉस हुआ। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी चुनी। टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में 2 बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। टीम इंडिया एक नई रणनीति के साथ उतरी है। इसके अलावा जान लीजिए कि बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन मैच टाइमिंग क्या है?
भारतीय टीम को दो में से एक बदलाव मजबूरी में करना पड़ा है, जबकि एक बदलाव परिस्थितियों के हिसाब से किया गया है। शुभमन गिल पूरी तरह फिट नहीं हैं। इस वजह से उनको ड्रॉप किया गया है। इसकी जानकारी खुद कप्तान रोहित शर्मा ने दी। गिल की जगह सरफराज खान को मौका दिया गया है। वहीं, एक बदलाव गेंदबाजी में हुई है। तेज गेंदबाज आकाश दीप की जगह स्पिनर कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है। भारत की प्लेइंग इलेवन में अब तीन स्पिनर हो गए हैं। आर अश्विन और रविंद्र जडेजा पिछले दो मैच साथ में बांग्लादेश के खिलाफ खेले।
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज
वहीं, अगर दूसरे दिन की मैच टाइमिंग की बात करें तो पहला सेशन सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा, क्योंकि टॉस 8 बजकर 45 मिनट पर हुआ है। दूसरा सेशन 12 बजकर 10 मिनट से 2 बजकर 25 मिनट तक चलेगा। तीसरा सेशन 2 बजकर 45 मिनट से 4 बजकर 45 मिटन तक चलेगा। 98 ओवरों का खेल पहले दिन होना है। तीसरे सेशन को भी तोड़ा एक्सटेंड किया जा सकता है।
दूसरे दिन के लिए बदला हुआ सेशन टाइम
सुबह का सेशन: 9:15 am -11:30 am
दोपहर का सेशन: 12:10 pm - 2:25 pm
शाम का सेशन: 2:45 pm - 4:45 pm
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन
टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, टिम साउदी, एजाज पटेल और विलियम ओरोर्के