सचिन से बड़ा प्लेयर नहीं हो सकता विराट...शोएब अख्तर ने दिया अजीब लॉजिक, एक मामले में कोहली को करार दिया 'किंग'
- शोएब अख्तर का कहना है कि विराट कोहली कभी सचिन तेंदुलकर से बड़े प्लेयर नहीं हो सकते। पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने एक अजीब लॉजिक दिया। हालांकि, उन्होंने एक मामले में कोहली को 'किंग' करार दिया।

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का शुमार मौजूदा दौरे के सबसे बड़े प्लेयर में होता है। वह महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर चुके हैं। हालांकि, पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का कहना है कि कोहली कभी सचिन से बड़े प्लेयर नहीं हो सकते। उन्होंने इसके पीछे एक अजीब लॉजिक दिया। शोएब ने कहा कि कोहली बड़े प्लेयर इसलिए नहीं हो सकते क्योंकि उन्होंने उस क्वॉलिटी बॉलिंग को नहीं खेला, जिसका सामना सचिन ने अपने करियर में किया।
'कोहली कैसे सचिन से बड़ा प्लेयर हो सकता है'
शोएब ने टीएनकेएस पॉडकास्ट में कहा, ''मैं कब कहता हूं कि विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर से बड़ा प्लेयर है। वह सचिन से बड़ा प्लेयर नहीं हो सकता। कोहली कैसे हो सकता है। कोहली ने उस क्वॉलिटी की बॉलिंग नहीं खेली। यह तो कोहली का कुसूर नहीं है कि उसने वो बॉलिंग नहीं खेली। वह इस दौर में पैदा हुआ। सचिन जिस दौरे में जिस टैलेंट के खिलाफ खेले हैं, वो अलग ही है। रिकी पोंटिंग जिस दौरे में खेले, उन्होंने तबाही मचाई। आप क्या समझते हैं कि उस दौरे के तेज गेंदबाजों को खेलना आसान काम था। रिवर्स स्विंग का भी सामना करना पड़ा था।''
एक मामले में कोहली को करार दिया 'किंग'
पूर्व गेंदबाज का मानना है कि मौजूदा दौर के क्रिकेट में स्टार्स बहुत कमी है। उनकी नजर में 36 वर्षीय 'किंग' कोहली ही इस वक्त क्रिकेट के सबसे बड़े और एकमात्र ब्रांड हैं। शोएब ने कहा, ''अगर टीआरपी चाहिए तो आपका ब्रांड बनाना पड़ेगा। फिलहाल कोहली ही ब्रांड हैं। कोहली के लेवल का कोई दूसरा क्रिकेटर नहीं है। तो फिर आप क्रिकेट कैसे बेचेगें? कोहली के साथ जबर्दस्त आप किसी दूसरे को खड़ा कर दें, वो अलग बात है। कोहली ने 80 से ज्यादा इंटरनेशनल सेंचुरी ठोकी हैं। आप कोहली की उपलब्धियों को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं।''
यह भी पढ़ें- बुमराह छोड़ दें टेस्ट क्रिकेट...शोएब अख्तर ने दी हैरतअंगेज सलाह, क्या ये ‘खतरा’ नहीं झेल पाएगा भारतीय पेसर?
सचिन के बाद कोहली ने जड़े सर्वाधिक शतक
इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक शतक का रिकॉर्ड सचिन के नाम दर्ज है। उनके बल्ले से 24 साल के करियर में 100 सेंचुरी निकलीं। उन्होंने टेस्ट में 51 और वनडे में 49 शतक जमाए। वहीं, कोहली ने 2008 में इंटरनेशनल डेब्यू करने के बाद से अब तक 81 शतक लगाए हैं। उन्होंने टेस्ट में 30, वनडे में 50 और टी20 इंटरनेशनल में एक सेंचुरी जमाईं। कोहली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। उन्होंने 81वां शतक हाल ही में पर्थ में ठोका। उन्होंने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट में नाबाद 100 रन की पारी खेली। हालांकि, वह दूसरे टेस्ट में सस्ते में पवेलियन लौटे।