Virat Kohli will bat on Number 4 spot for Delhi in his Ranji Trophy comeback match against Railway Ayush Badoni reveals रणजी ट्रॉफी में किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे विराट कोहली? दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी ने बता दिया, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli will bat on Number 4 spot for Delhi in his Ranji Trophy comeback match against Railway Ayush Badoni reveals

रणजी ट्रॉफी में किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे विराट कोहली? दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी ने बता दिया

  • विराट कोहली 12 साल और तीन महीने बाद रणजी मैच खेलेंगे। फिरोज शाह कोटला मैदान पर दिल्ली और रेलवे के बीच होने वाले मुकाबले में कोहली खेलते हुए नजर आएंगे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 29 Jan 2025 06:03 PM
share Share
Follow Us on
रणजी ट्रॉफी में किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे विराट कोहली? दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी ने बता दिया

दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी ने बताया है कि विराट कोहली गुरुवार को रेलवे के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते दिखेंगे। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली 13 साल के अंतराल के बाद दिल्ली टीम में वापसी कर रहे हैं। बीसीसीआई ने टीम में ‘अनुशासन और एकजुटता’ को बढ़ावा देने के लिए 10-सूत्री फरमान जारी किया है जिसमें घरेलू क्रिकेट में खेलना अनिवार्य बताया है और इस वजह से भारत के कई खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं। कोहली भी पिछले कुछ समय से खेल के सबसे लंबे प्रारूप में फॉर्म हासिल करने के लिए जूझ रहे हैं और इस वजह से उन्होंने घरेलू क्रिकेट की तरफ रूख किया है।

दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी ने मैच से पूर्व कहा, ''मैने आईपीएल में विराट भैया के खिलाफ खेला है। यह मेरे लिये सम्मान की बात है कि ऋषभ के बाद अब विराट भैया मेरी कप्तानी में खेल रहे हैं।'' समझा जाता है कि कोहली टीम में जोंटी सिद्धू की जगह लेंगे जो पिछले कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं। बदोनी ने कहा, ''विराट भैया चौथे नंबर पर उतरेंगे। उन्होंने हमसे सकारात्मक होकर खेलने के लिये कहा है।'' कोटला की पिच हरी भरी लग रही है और बडोनी ने संकेत दिया है कि वे अतिरिक्त तेज गेंदबाज को लेकर उतरेंगे। ऐसे में मनी ग्रेवाल की अंतिम एकादश में वापसी हो सकती है।

ये भी पढ़ें:हर गेंद पर बाउंड्री पर नहीं मार सकते...सू्र्यकुमार को माइकल वॉन ने लगाई फटकार

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान नौ पारियों में से आठ बार ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों पर अपना विकेट गंवाया। विराट कोहली से पहले रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीमों के लिए रणजी मैच खेला। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर ‘पीटीआई’ को बताया, ‘‘विराट से पूछा गया था कि क्या वह कप्तानी करना चाहेंगे? उन्होंने कहा कि वह चाहेंगे कि आयुष टीम का नेतृत्व जारी रखें।’’

रेलवे के छह मैचों में 17 अंक है और दिल्ली को बोनस अंक के साथ हराने पर वह नॉकआउट में पहुंच सकता है। दिल्ली के छह मैचों में 14 अंक है और तकनीकी तौर पर ही वह दौड़ में बनी हुई है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, LSG vs DC, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |