हर गेंद पर बाउंड्री पर नहीं मार सकते...सू्र्यकुमार यादव को माइकल वॉन ने लगाई फटकार
- माइकल वॉन ने कहा है कि सूर्यकुमार यादव के पास राजकोट में बड़ी पारी खेलने का मौका था। उन्होंने सुझाव दिया है कि क्रीज पर कुछ समय बिताकर ही सूर्यकुमार फॉर्म में वापसी कर सकते हैं।

भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव खेल के सबसे छोटे प्रारूप में विस्फोटक बल्लेबाजी करने में माहिर हैं। हालांकि पिछले कुछ मैचों से उनका बल्ला शांत है। इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती तीन मैचों में सूर्यकुमार यादव के बल्ले से रन नहीं निकले हैं। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने सूर्यकुमार यादव के ज्यादा एग्रेसिव अप्रोच को लेकर लताड़ लगाई है। तीसरे टी20 मैच में सूर्यकुमार फ्लिक शॉट खेलने के प्रयास में पावरप्ले में आउट हुए।
माइकल वॉन ने कहा है कि सूर्यकुमार जरूरत के हिसाब से नहीं खेल रहे हैं और ज्यादा एग्रेसिव होने के कारण विकेट गंवा रहे हैं। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव जारी सीरीज में कुछ ही देर क्रीज पर टिक सके हैं। उन्होंने तीन मैचों के दौरान 17 गेंदों का सामना किया है और सिर्फ 26 रन बनाए हैं।
वॉन ने क्रिकबज से कहा, ''जब आप कहते हैं कि हर समय एग्रेसिव रहो, इसका मतलब है कि सही गेंद को चुनकर एग्रेसिव होना। आप हर गेंद पर बाउंड्री नहीं मार सकते। वह किसी कारण से विश्व चैंपियन है, इसके लिए उसे अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की जरूरत है।"
उन्होंने आगे कहा, "खिलाड़ियों के लिए अच्छी फॉर्म में आने का एकमात्र तरीका मैदान पर समय बिताना है। इस समय सूर्यकुमार यादव मैदान पर जाकर कुछ अच्छे शॉट लगा रहे हैं, और पलक झपकते ही वह बिना कोई खास योगदान दिए डगआउट की ओर लौट जाते हैं।"
वॉन ने कहा, ''सीरीज में अगर कभी ऐसा समय था जब सूर्या को पीछे हटना था और पांचवें गियर से तीसरे गियर में जाना था, जिससे वह अपना प्रदर्शन सुधार सके तो वह समय शायद अब (राजकोट में) था। वो 210-220 के टारगेट का पीछा नहीं कर रहे थे, टारगेट सही थी उन्हें बस समझदारी से खेलना था और उसे हासिल करना था।"