what if Champions Trophy 2025 final washed out due to rain India or New zealand who will be winner क्या होगा अगर बारिश से धुल गया चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल, भारत या न्यूजीलैंड कौन बनेगा विजेता, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़what if Champions Trophy 2025 final washed out due to rain India or New zealand who will be winner

क्या होगा अगर बारिश से धुल गया चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल, भारत या न्यूजीलैंड कौन बनेगा विजेता

  • Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला नौ मार्च को खेला जाएगा। अगर बारिश के चलते फाइनल धुल जाता है तो फिर भारत या न्यूजीलैंड में से विजेता कौन बनेगा?

Deepak लाइव हिन्दुस्तानSat, 8 March 2025 05:58 AM
share Share
Follow Us on
क्या होगा अगर बारिश से धुल गया चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल, भारत या न्यूजीलैंड कौन बनेगा विजेता

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला नौ मार्च को खेला जाएगा। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले फाइनल में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम न्यूजीलैंड का मुकाबला करेगी। दोनों टीमों का प्रदर्शन अब तक काफी दमदार रहा है। ऐसे में खिताब के लिए कड़ा संघर्ष होने की उम्मीद है। हालांकि एक सवाल यह भी है कि अगर फाइनल मैच बारिश के चलते धुल जाता है तो विजेता कौन बनेगा?

कैसा रहेगा मौसम?
चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल दुबई में खेला जाता है। यहां फिलहाल बारिश की कोई प्रेडिक्शन नहीं है। पूरे 100 ओवर का खेल होना तय है। लेकिन अगर किसी वजह से अचानक मौसम बदलता है और मैच धुल जाता है तो क्या होगा? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसी हालत से निपटने के लिए एक रिजर्व डे रखा गया है। अब यह भी सवाल है कि अगर रिजर्व डे पर भी खेल नहीं हो पाया तो क्या होगा? क्या लीग स्टेज में जीत के चलते भारत को न्यूजीलैंड पर वरीयता मिलेगी और उसे चैंपियन मान लिया जाएगा?

ऐसी सूरत में संयुक्त विजेता
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा कुछ नहीं होने वाला है। अगर फाइनल मुकाबला दोनों दिन नहीं हो पाता है तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा। ऐसा साल 2002 में भी हो चुका है। जब कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और श्रीलंका आमने-सामने थीं। फाइनल मैच दो दिन खेला गया, लेकिन पहली पारी के बाद बारिश आ गई। ऐसे में फाइनल मुकाबला पूरा नहीं हो पाया। भारत और श्रीलंका को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया गया।

अगर फाइनल टाई हुआ तो?
अगर भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच टाई हो जाता है तो क्या होगा? ऐसी हालत में फैसला सुपर ओवर से किया जाएगा। अगर पहला सुपर ओवर टाई हो जाता है तो फिर दूसरा सुपर ओवर खेला जाएगा। दोनों टीमें तब तक सुपर ओवर खेलती रहेंगी, जब तक विजेता का फैसला नहीं हो जाता। गौरतलब है कि साल 2019 में न्यूजीलैंड की टीम ने इंग्लैंड के साथ फाइनल खेला था। मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर खेला गया। जब सुपर ओवर भी टाई हो गया तो इंग्लैंड की टीम को बाउंड्री काउंट के आधार पर विजेता घोषित कर दिया गया था।

24 साल बाद आमने-सामने
बता दें कि 24 साल बाद भारत और न्यूजीलैंड आईसीसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आमने-सामने होंगी। इससे पहले साल 2000 में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी जीती थी। यह न्यूजीलैंड का एकमात्र आईसीसी खिताब है। वहीं, भारत दो बार चैंपियंस ट्रॉफी जीता है और वह तीसरी बार खिताब अपने नाम करने की कोशिश करेगा।

ये भी पढ़ें:CT फाइनल से पहले इस संयोग ने उड़ाए होश, NZ के खिलाफ मैच को लेकर फैन्स बेचैन
ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास लेंगे रोहित-कोहली? जानिए आकाश चोपड़ा ने क्या कहा
ये भी पढ़ें:जब दो दिन में भी पूरा नहीं हो पाया फाइनल, भारत को शेयर करनी पड़ी चैंपियंस ट्रॉफी

गौरतलब है कि भारत ने लीग स्टेज में अपने सभी मुकाबले जीते हैं। उन्होंने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया है। वहीं, न्यूजीलैंड को भारत के खिलाफ बड़े ही हार का सामना करना पड़ा हो। लेकिन उन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को करारी मात दी है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |