Champions Trophy 2025 Bizarre coincidence haunting india fans before IND vs NZ Final चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले इस संयोग ने उड़ाए होश, न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच को लेकर टेंशन में फैन्स, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Champions Trophy 2025 Bizarre coincidence haunting india fans before IND vs NZ Final

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले इस संयोग ने उड़ाए होश, न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच को लेकर टेंशन में फैन्स

  • Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाना है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत के सामने न्यूजीलैंड की टीम होगी। लेकिन फाइनल मैच से पहले एक ऐसा संयोग सामने आया है, जिसने भारतीय फैन्स के होश उड़ा दिए हैं।

Deepak लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 March 2025 02:23 PM
share Share
Follow Us on
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले इस संयोग ने उड़ाए होश, न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच को लेकर टेंशन में फैन्स

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाना है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत के सामने न्यूजीलैंड की टीम होगी। लेकिन फाइनल मैच से पहले एक ऐसा संयोग सामने आया है, जिसने भारतीय फैन्स के होश उड़ा दिए हैं। यह संयोग है भारत के फाइनल मैच खेलने को लेकर। असल में अभी तक दो बार ऐसा हुआ है जब आईसीसी इवेंट्स में भारत ने लीग मैच में जिस टीम को हराया है, उसी के खिलाफ फाइनल खेला है। दोनों ही बार भारतीय टीम को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। गौर करने वाली बात यह है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी भारत ने न्यूजीलैंड को लीग स्टेज में हराया है। अब फाइनल मैच में दोनों फिर से आमने-सामने हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ 2017 चैंपियंस ट्रॉफी
लीग स्टेज पर हराने और फाइनल में हारने का भारत का सिलसिला 2017 में शुरू हुआ था। तब भारत और पाकिस्तान ग्रुप बी में थे। लीग मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 3 विकेट पर 319 रन बनाए थे। रोहित, शिखर, विराट और युवराज ने अच्छी पारियां खेली थीं। बाद में पाकिस्तान 164 रन पर ऑलआउट हो गया था। लेकिन जब यही दोनों टीमें फाइनल में भिड़ीं तो कहानी बदल गई। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 338 रनों का भारी-भरकम लक्ष्य रखा। इसके सामने भारतीय टीम 158 रनों पर ऑलआउट हो गई। केवल हार्दिक पांड्या ने 70 रनों की पारी खेलकर थोड़ा सम्मान बचाया था।

ये भी पढ़ें:जब दो दिन में भी पूरा नहीं हो पाया फाइनल, भारत को शेयर करनी पड़ी चैंपियंस ट्रॉफी
ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में इन्हें मिली अहम जिम्मेदारी, अंपायर और मैच रेफरी कौन?

2023 वनडे वर्ल्ड कप में भी हुआ ऐसा
कुछ ऐसा ही मामला साल 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्डकप में देखने को मिला था। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच का यह मैच आईसीसी वर्ल्ड कप का 5वां मुकाबला था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रन बनाए थे। वहीं, भारत ने 201 रन बनाकर यह मैच जीत लिया था। भारत की तरफ से कोहली ने 85 और केएल राहुल ने 97 रनों की पारियां खेली थीं। जबकि रोहित शर्मा, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर जीरो पर आउट हो गए थे। बाद में दोनों टीमें टूर्नामेंट के फाइनल में भिड़ीं। 19 नवंबर को अहमदाबाद में जो हुआ उसे याद करके आज भी फैन्स की आह निकल जाती हैं। रोहित शर्मा की आंखों से निकलते आंसू भूलते नहीं हैं।