Zimbabwe clinch a thrilling win against Bangladesh in Sylhet Zim won 1st Test by 3 wickets 4 साल जिम्बाब्वे ने जीता टेस्ट मैच, बांग्लादेश को उसके घर में धूल चटाई, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Zimbabwe clinch a thrilling win against Bangladesh in Sylhet Zim won 1st Test by 3 wickets

4 साल जिम्बाब्वे ने जीता टेस्ट मैच, बांग्लादेश को उसके घर में धूल चटाई

जिम्बाब्वे ने बुधवार को बांग्लादेश को 3 विकेट से हराकर बड़ी जीत हासिल की। जिम्बाब्वे ने चार साल बाद टेस्ट मैच जीता है। इसी के साथ जिम्बाब्वे ने 1-0 की बढ़त बना ली है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 April 2025 08:30 PM
share Share
Follow Us on
4 साल जिम्बाब्वे ने जीता टेस्ट मैच, बांग्लादेश को उसके घर में धूल चटाई

जिम्बाब्वे ने पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन बुधवार को बंगलादेश पर तीन विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। जिम्बाब्वे को चार साल बाद टेस्ट मैच में जीत मिली है और उसने बांग्लादेश को छह साल बाद उसी के घर में हराकर यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। इसी के साथ जिम्बाब्वे ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली हैं।

174 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे के लिए ब्रायन बेनेट और बेन कर्रन की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए रिकार्ड (95) रनों की साझेदारी की। मेहदी हसन मिराज ने बेन कर्रन (44) को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद तैजुल इस्लाम ने निक वेल्च (10) को पगबाधा आउटकर पवेलियन भेज दिया। शॉन विलियम्स (नौ) को मिराज ने आउट किया।

इसके बाद मिराज ने ब्रायन बेनेट (54) को आउटकर मैच में अपनी पकड़ बनाने का प्रयास किया। कप्तान क्रेग एर्विन (10) को तैजुल ने विकेटकीपर जाकेर अली के हाथों कैच आउट कराकर बंगलादेश को पांचवी सफलता दिलाई। न्याशा मयावो (एक) और वेलिंग्टन मसाकाट्जा (12) को मेहदी हसन मिराज ने बोल्ड आउट किया। लेकिन तब तक पहुंच देर हो चुकी थी। जिम्बाब्वे ने 50.1 ओवर मे सात विकेट पर 174 रन बनाकर मुकाबला तीन विकेट से जीत लिया। वेस्ली मधेवेरे (19) और रिचर्ड एन्गरावा (चार) रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज ने पांच और तैजुल इस्लाम ने दो विकेट लिये।

इससे पहले आज बंगलादेश ने कल के चार विकेट पर 194रन से आगे खेलना शुरु किया। सुबह के सत्र की शुरुआत में ही ब्लेसिंग मुजारबानी ने कप्तान नजमुल शान्तो (60) को आउट कर जिम्बाब्वे के लिए अच्छी शुरुआत की। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये मेहदी हसन मिराज (11) को भी मुजारबानी ने अपना शिकार बनाया।

जिम्बाब्वे की घातक गेंदबाजी के आगे आज बंगलादेश ने 61 रन जोड़ कर अपने छह विकेट गवां दिये। रिचर्ड एन्गरावा ने तैजुल इस्लाम (एक) को आउट किया। हसन महमूद (12), खालिद अहमद (शून्य) को वेलिंग्टन मसाकाट्जा का शिकार बने। इस दौरान जाकेर अली एक छोर थामे रन बनाते रहे और उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। मुजारबानी ने 80वें ओवर की दूसरी गेंद पर जाकेर अली (58) को आउटकर बंगलादेश की पारी को 255 के स्कोर पर समेट दिया। जिम्बाब्वे को जीत के लिए 174 रन बनाने है।

ये भी पढ़ें:दो विकेट लेकर बुमराह हासिल करेंगे बड़ी उपलब्धि, लसिथ मलिंगा रह जाएंगे पीछे

जिम्बाब्वे की ओर से ब्लेसिंग मुजारबानी ने छह विकेट लिये। वेलिंग्टन मसाकाट्जा को दो विकेट मिले। विक्टर न्याउची और रिचर्ड एन्गरावा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। बांग्लादेश ने पहली पारी में 191 रन का स्कोर बनाया था। जिम्ब्बावे ने पहली पारी में 273 रन बनाकर 82 रनों की बढ़त बनाई थी।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, LSG vs DC, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |