after fight with husband woman set ablaze herself including her 4 children hamirpur पति से झगड़ा होने पर महिला ने 4 बच्चों समेत खुद को जिंदा जलाया, Crime Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्राइम न्यूज़after fight with husband woman set ablaze herself including her 4 children hamirpur

पति से झगड़ा होने पर महिला ने 4 बच्चों समेत खुद को जिंदा जलाया

उत्तर प्रेदश में हमीरपुर जिले के राठ में शुक्रवार को पति से विवाद के बाद महिला ने चार बच्चों संग खुद पर मिट्टी तेल डाल आग लगा ली। ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो मंजर देख दहल गए। एक मासूम की मौके पर जबकि...

हिन्दुस्तान संवाद हमीरपुरSat, 13 Oct 2018 05:04 PM
share Share
Follow Us on
पति से झगड़ा होने पर महिला ने 4 बच्चों समेत खुद को जिंदा जलाया

उत्तर प्रेदश में हमीरपुर जिले के राठ में शुक्रवार को पति से विवाद के बाद महिला ने चार बच्चों संग खुद पर मिट्टी तेल डाल आग लगा ली। ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो मंजर देख दहल गए। एक मासूम की मौके पर जबकि मां समेत दो की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। बेटा अस्पताल में मौत से जूझ रहा है।

अमगांव निवासी धर्मपाल का पत्नी प्रेमवती (30) से मायके जाने को लेकर बीते हफ्ते विवाद हुआ था। दोपहर को दंपति के बीच फिर कहासुनी हो गई। इसके बाद धर्मपाल गांव में नीम काटने चला गया। इस दौरान प्रेमवती ने चारों बच्चों को रस्सी से बांधा और खुद के अलावा सभी के ऊपर मिट्टी का तेल उड़ेल दिया। जब उसने आग लगाई तो सभी चीखने लगे। ग्रामीणों ने किसी तरह पांचों को मकान से बाहर निकाला, तब तक सात माह के दुधमुंहे दिव्यांशु की मौत हो चुकी थी। गंभीर रूप से झुलसी प्रेमवती, बेटी सपना (5), स्नेहा (2) व बेटे प्रशांत (3) को अस्पताल ले जाया गया। जहां सपना को मृत घोषित कर दिया। एसडीएम सुरेश कुमार ने अस्पताल पहुंच कर महिला के बयान लिए। सौ प्रतिशत झुलस चुके प्रेमवती, प्रशांत व स्नेहा को झांसी मेडिकल कॉलेज भेजा गया। रास्ते में प्रेमवती व स्नेहा की भी मौत हो गई। 

श्राद्ध भोज में न जाने से नाराज थी प्रेमवती-
मायके पक्ष की रिश्तेदारी में आयोजित श्राद्ध भोज के कार्यक्रम में न जा पाने पर अमगांव निवासी प्रेमवती का अपने पति धर्मपाल से विवाद हो गया। शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे प्रेमवती ने अपने चार बच्चों सहित खुद को आग के हवाले कर दिया। घटना में प्रेमवती व उसके तीन बच्चों की मौत हो गई।

कोतवाली क्षेत्र के अमगांव निवासी धर्मपाल श्रीवास का विवाह 2012 मई माह में महोबा जनपद थाना कुलपहाड़ के स्वासा गांव निवासी प्रेमवती के साथ हुआ था। जिसकी दो पुत्रियां व दो पुत्र थे। खेती किसानी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। बीते 8 अक्टूबर को पत्नी प्रेमवती के मायके पक्ष में चाची के मायके महोबा जनपद के नेगवां गांव में श्राद्ध का कार्यक्रम था। प्रेमवती ने पति से श्राद्ध में जाने को कहा। फसल की कटाई चलने के कारण पति श्राद्ध में नहीं जा पाया। जिस पर पति-पत्नी दोनों के बीच विवाद चल रहा था। शुक्रवार दोपहर इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। पत्नी को समझा-बुझाकर धर्मपाल गांव में काम पर निकल गया। सूना घर पाकर प्रेमवती ने अपने चार बच्चों सपना (5), प्रशांत (4), स्नेहा (2) तथा दिव्यांशु (7 माह) सहित खुद को आग के हवाले कर दिया। जिसमें दिव्यांशु व सपना की कुछ देर बाद मौत हो गई। प्रेमवती व उसके दो बच्चों को सरकारी अस्पताल से मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही प्रेमवती व स्नेहा की भी मौत हो गई। एक बच्चे प्रशांत की हालत गंभीर है।

woman suicides with her 4 children
 

पति के घर से निकलते ही लगाई आग: ग्रामीणों ने बताया कि प्रेमवती से विवाद के बाद धर्मपाल गांव में ही नीम काटने चला गया। अभी वह नीम काट रहा था तभी प्रेमवती ने उससे जानवरों को पानी पिलाने के लिए कहा। धर्मपाल अपने जानवरों को लेकर पानी पिलाने गांव में लगे हैंडपंप पर गया। यहां प्रेमवती ने अपने बच्चों सहित आग लगा ली। पति से विवाद पर आक्रोशित प्रेमवती ने बच्चों सहित आत्महत्या करने का विचार बनाया। जिसके लिए उसने पहले अपने चारों बच्चों को कमरे में बंद कर रस्सी से बांध दिया। जिसके बाद बच्चों सहित खुद को आग लगा ली। आग से जल रहे बच्चों की चीखें सुनकर लोगों में हड़कंप मच गया।

स्टे्रचर के अभाव में तड़पती रही महिला: मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस गंभीर रूप से झुलसी महिला व बच्चों को लेकर सीएचसी पहुंची। जहां पर स्टे्रचर न मिलने पर करीब आधा घंटे तक महिला पुलिस जीप में पड़ी तड़पती रही।

मीटिंग में गए अधीक्षक डॉ.आरपी वर्मा ने सूचना पाकर जब अस्पताल कर्मचारियों को डांटा तब स्टे्रचर की व्यवस्था हो पाई। वहीं मौके पर चिकित्सक न होने से झुलसे बच्चों का काफी देर बाद उपचार शुरू हो पाया।

पत्नी व तीन बच्चों की मौत पर बेसुध हुआ धर्मपाल: धर्मपाल के सामने ही उसके दो मासूम बच्चों ने तड़पते हुए दम तोड़ दिया। जबकि पत्नी व एक बच्चे की मौत झांसी मेडिकल कॉलेज ले जाते समय हो गई। बच्चों को तड़पता देख धर्मपाल अपने होश खो बैठा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।