Bhabhi Ji Ghar Par Hain Actor Aasif Sheikh Says He Is Unable To Put Foot On Floor भाभी जी घर पर हैं के आसिफ शेख ने दिया अपना हेल्थ अपडेट, कहा- अपने पैर पर खड़ा नहीं हो पा रहा हूं, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Bhabhi Ji Ghar Par Hain Actor Aasif Sheikh Says He Is Unable To Put Foot On Floor

भाभी जी घर पर हैं के आसिफ शेख ने दिया अपना हेल्थ अपडेट, कहा- अपने पैर पर खड़ा नहीं हो पा रहा हूं

भाभी जी घर पर हैं के आसिफ शेख जो कुछ दिनों पहले बेहोश हुए थे, उन्होंने अब अपना हेल्थ अपडेट दिया है। आसिफ की हालत अब भी पूरी ठीक नहीं हुई है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 March 2025 08:32 PM
share Share
Follow Us on
भाभी जी घर पर हैं के आसिफ शेख ने दिया अपना हेल्थ अपडेट, कहा- अपने पैर पर खड़ा नहीं हो पा रहा हूं

भाभी जी घर पर हैं में विभूती नारायण का किरदार निभा रहे आसिफ शेख की कुछ दिनों पहले तबीयत खराब हो गई थी सेट पर। वह बेहोश हो गए थे जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया था। अब आसिफ ने अपना हेल्थ अपडेट दिया है और बताया कि अब भी वह अपने पैर पर खड़े नहीं हो पा रहे हैं।

कैसी है हालत

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में आसिफ ने कहा, 'वो मेरे शूट का दूसरा दिन था। मैंने काफी हैवी पेनकिलर्स लिए थे और कुछ सीन की शूटिंग की थी। मैं खड़ा नहीं हो पा रहा था और ना ही चल पा रहा था। मैं फिर मुंबई वापस आया वो भी व्हीलचेयर पर। मैं फिलहाल पेनकिलर्स और स्टेरॉयड ले रहा हूं और अभी मेरा एमआरआई होने वाला है। मैं फिलहाल बेड रेस्ट पर हूं जबसे मुंबई पर आया हूं। मैं अब भी फ्लोर पर खड़े नहीं हो पा रहा हूं। मैं अभी भी लंगड़ा रहा हूं।'

शो के राइटर के निधन पर बोले

आसिफ ने शो के राइटर और दोस्त मनोज संतोषी के निधन पर भी बात की। उन्होंने कहा, 'मैंने अपना अच्छा दोस्त खो दिया है। मेरा रिश्ता मनोज संतोषी के साथ कई सालों से है। वह काफी टैलेंटेड थे और अच्छे राइटर भी। उन्होंने मेरी लाइफ में एक जगह खाली कर दी है।'

ये भी पढ़ें:आसिफ शेख क्यों हुए अचानक बेहोश? खुद बताया शूटिंग सेट पर क्या हुआ था!

बता दें कि आसिफ कई साल से टीवी इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हम लोग से की थी। वह येस बॉस, दिल मिल गए और चिड़िया घर जैसे शो में काम कर चुके हैं। वह इसके अलावा हसीना मान जाएगी, जोड़ी नंबर 1, करण अर्जुन, एक फूल तीन कांटे और शादी करके फंस गया यार जैसी फिल्मों में भी वह काम कर चुके हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।