aamir khan reveals javed akhtar advised him to not to do lagaan read आमिर खान को घर बुलाकर जावेद अख्तर ने दी थी फिल्म लगान नहीं करने की सलाह, ऑस्कर के लिए मिला नॉमिनेशन, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडaamir khan reveals javed akhtar advised him to not to do lagaan read

आमिर खान को घर बुलाकर जावेद अख्तर ने दी थी फिल्म लगान नहीं करने की सलाह, ऑस्कर के लिए मिला नॉमिनेशन

  • आमिर खान ने हाल में एक इवेंट में बताया कि उनकी फिल्म लगान के फ्लॉप होने की बात पूरी फिल्म इंडस्ट्री में हो रही थी, जावेद अख्तर ने उन्हें घर बुलाकर फिल्म नहीं करने की सलाह दी थी। लेकिन बाद में लगान को ऑस्कर के लिए नॉमिनेशन मिला था।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSat, 8 March 2025 10:56 AM
share Share
Follow Us on
आमिर खान को घर बुलाकर जावेद अख्तर ने दी थी फिल्म लगान नहीं करने की सलाह, ऑस्कर के लिए मिला नॉमिनेशन

आमिर खान हाल में एक इवेंट में शामिल हुए थे। इस दौरान एक्टर ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जर्नी के बारे मे बात की। एक्टर ने बताया कि वो 60 साल के होने वाले हैं लेकिन खुद को वो 18 साल का महसूस करते हैं। इस दौरान एक्टर ने अपनी फिल्म लगान को लेकर बात की। आमिर ने बताया फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी हस्तियों ने उन्हें लगान नहीं करने की सलाह दी थी। जावेद अख्तर ने तो उन्हें अपने घर बुलाकर फिल्म के फ्लॉप होने की बात कही थी। आमिर ने बताया फिल्म लगान पर किसी को भरोसा नहीं था।

इंडिया टुडे के एक इवेंट में आमिर ने कहा, “लगान के समय हम डरे हुए थे। जावेद साहब ने मुझे फोन करके अपने पास बुलाया। उन्हें पता चला कि मैं ये फिल्म बना रहा हूं। जब मैं उनके पास पहुंचा तो उन्होंने कहा, 'तुम क्या दुस्साहस कर रहे हो? तुम ये क्यों बना रहे हो? ये एक दिन भी नहीं चलेगा। तुम देख रहे हो, स्पोर्ट्स, क्रिकेट की फिल्में सफल नहीं रही हैं। तुम इसमें पुराने समय की बात कर रहे हो, कौन समझेगा? यहां स्विटजरलैंड में लोग फिल्म बना रहे हैं और तुम एक गांव की कहानी दिखाओगे। और तुमने अमिताभ बच्चन का नैरेशन रखा है। उस जमाने में जिस फिल्म में अमिताभ बच्चन की आवाज और नैरेशन होता था, वो फिल्म फ्लॉप हो जाती थी। तो ये तय था कि ये फिल्म जरूर फ्लॉप होगी।”

आमिर खान की फिल्म लगान से किसी को उम्मीदें नहीं थीं, इसके बावजूद फिल्म बड़ी सफल साबित हुई। फिल्म की कहानी ब्रिटिश शासन से आजादी पर बेस्ड थी जिसमें गांववाले अंग्रेजी हुकूमत को चैलेंज करते हैं। इस अनोखी कहानी ने उस समय की ऑडियंस को प्रभावित किया था। फिल्म को ऑस्कर के लिए नॉमिनेशन मिला था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।