abishek Bachchan tells he can not do movies with sexually explicit scenes because of his daughter aaradhya अभिषेक बच्चन ने बताया क्यों नहीं करते सेक्स वाले सीन्स, बोले- मेरे फोन में भी कुछ ऐसा दिख जाए तो…, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडabishek Bachchan tells he can not do movies with sexually explicit scenes because of his daughter aaradhya

अभिषेक बच्चन ने बताया क्यों नहीं करते सेक्स वाले सीन्स, बोले- मेरे फोन में भी कुछ ऐसा दिख जाए तो…

  • अभिषेक बच्चन अब फिल्में चुनते हैं तो उन्हें अपनी बेटी का ध्यान रहता है। वह ऐसे रोल नहीं कर सकते जो आराध्या के साथ बैठकर न देख सकें। उन्होंने बताया कि फिल्में दिल से चुनते हैं दिमाग से नहीं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 March 2025 09:31 AM
share Share
Follow Us on
अभिषेक बच्चन ने बताया क्यों नहीं करते सेक्स वाले सीन्स, बोले- मेरे फोन में भी कुछ ऐसा दिख जाए तो…

अभिषेक बच्चन की फिल्म बी हैपी बेटी और पिता के रिश्ते पर आधारित है। इससे पहले भी उन्होंने अपनी फिल्म आई वॉन्ट टु टॉक में पिता का रोल निभाया था। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह मूवी चुनते वक्त ध्यान रखते हैं कि जब वह बेटी के साथ देखेंगे तो वह क्या सोचेगी। वह फिल्में दिल से चुनते हैं दिमाग से नहीं।

नहीं कर सकते सेक्स वाले सीन्स

अभिषेक बच्चन क्विंट के साथ बातचीत कर रहे थे। उनसे सवाल किया गया कि ऐसा क्या है जो वह फिल्मों में नहीं करना चाहेंगे। इस पर अभिषेक बोले कि अगर वह कैरेक्टर के इमोशंस नहीं ला पा रहे तो फिल्म नहीं करेंगे। साथ ही वह सेक्स सीन्स नहीं करेंगे। अभिषेक बोलते हैं, 'शायद सेक्स वाले सीन्स। मैं उसमें बहुत असहज हूं। मुझे स्क्रीन पर ये सब दिखाना पसंद नहीं है। मैं आज भी उन लोगों में से हूं कि अकेले भी कुछ देख रहा हूं और मेरे फोन में कुछ बहुत सेक्शुअल चीज दिख जाती है तो मुझे थोड़ा अजीब लगता है।'

जबसे पिता बना हूं...

अभिषेक आगे बोलते हैं, 'जबसे मैं बेटी का पिता बना हूं, मैंने हमेशा कहा है कि मैं ऐसी फिल्में चुनना चाहता हूं जिन्हें अपनी बेटी के साथ देख सकूं। मैं ये सब आदर्शों की वजह से ऐसा नहीं कह रहा। मुझे नहीं पता कि वह ये सब देखकर क्या सोचेगी, 'डैड क्या कर रहे हां?' मैं ऐसा मानकर चलता हूं।' अभिषेक ने यह भी कहा कि वह फिल्में चुनने के लिए दिल की सुनते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।