श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ पर FIR दर्ज, करोड़ों की धोखाधड़ी से जुड़ा है मामला
- श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ पर हरियाणा के सोनीपत जिले के मुरथल पुलिस स्टेशन में करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। शिकायतकर्ता का कहना है कि इस मामले से सोनू सूद का भी कनेक्शन जुड़ा हुआ है।

बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ पर एफआईआर दर्ज की गई है। ये एफआईआर हरियाणा के सोनीपत जिले के निवासी विपुल अंतिल ने मुरथल पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है। विपुल अंतिल ने दावा किया है कि इंदौर (मध्यप्रदेश) में रजिस्टर्ड ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी 50 लाख से ज्यादा लोगों के करोड़ों रुपये लेकर भाग गई है। विपुल ने ये भी बताया कि श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ ने इस कंपनी का प्रमोशन किया था। वहीं सोनू सूद इस कंपनी के कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए थे।
कंपनी ने लोगों को इस स्कीम में फंसाया?
विपुल अंतिल द्वारा दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक, इस कंपनी ने 6 साल तक लोगों से पैसे जमा कराए। कंपनी ने लोगों से वादा किया कि वे फिक्स्ड डिपॉजिट(FD) समेत दूसरे तरीकों से कंपनी में पैसा लगाने पर ज्यादा रिटर्न देंगे। इतना ही नहीं, लोगों का भरोसा जीतने के लिए कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर्स से प्रमोशन कराया, महंगे और बड़े होटलों में सेमिनार कराए और शुरू में कुछ लोगों को पैसे भी दिए। लेकिन, अब कंपनी लोगों के पैसे देने में आनाकानी कर रही है।
कुल 11 लोग किए गए नामजद
शिकायतकर्ता ने बताया कि हरियाणा में इनके 250 से ज्यादा सुविधा केंद्र थे। ये सुविधा केंद्र एजेंट चलाते थे और बड़े अधिकारी सिर्फ ऑनलाइन मोड पर काम करते थे। जब लोगों ने दफ्तरों में जाकर हंगामा मचाना शुरू किया तब ये एजेंट सुविधा केंद्र में ताला लगाकर भाग गए। वहीं अधिकारियों ने मोबाइल बंद कर लिए। बता दें, पुलिस की तरफ से दर्ज FIR में श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ के अलावा कुल 11 लोग नामजद किए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।