अर्चना पूरनसिंह ने गोविंदा-सनी देओल
- अर्चना पूरनसिंह ने अपने दौर में नेगेटिव किरदार निभा कर छाप छोड़ी थी। लेकिन सनी देओल और गोविंदा के साथ फिल्माए उनके रोमांटिक सीन आज भी खबरों में बने रहते हैं. एक्टर के साथ किसिंग सीन खूब वायरल हुआ था।

आर्चना पूरन सिंह आज कपिल शर्मा के कॉमेडी शोज में बैठी अपने ऊपर बने जोक्स पर ठहाके लगाकर हंसती हैं। शो में कभी उन्हें कंजूस तो कभी मर्दाना कहा जाता है, लेकिन एक समय ऐसा था जब एक्ट्रेस बॉलीवुड की सबसे हॉट एक्ट्रेस मानी जाती थीं। उनका करियर की पहली फिल्म जलवा इस बात का गवाह है। आर्चना ने अपने डेब्यू के बाद कई फिल्मों में काम किया, और अधिकतर नेगेटिव किरदारों या विलेन की माशूका के रूप में ही नजर आईं। लेकिन इसके बावजूद, उन्होंने कई लीड हीरो के साथ उनकी प्रेमिका का किरदार निभाकर अपनी अलग पहचान बनाई। इस लिस्ट में सनी देओल और गोविंदा का नाम भी शामिल है।
साल 1989 में सनी देओल की फिल्म आग का गोला आई थी। इस फिल्म में सनी देओल ने शंकर नाम का किरदार निभाया था, जो आरती (डिंपल कपाड़िया) से प्यार करता है। इस फिल्म में सनी देओल का एक रोमांटिक गाना दिखाया जाता है, जिसमें उनके साथ नजर आती हैं आर्चना पूरन सिंह, जो फिल्म में निशा का किरदार निभा रही थीं। दोनों के बीच फिल्माए गए रोमांटिक गाने के बोल थे 'आया आया ओ आया, यार मेरा आया रे।' इस फिल्म में सनी देओल और आर्चना पूरन सिंह के बीच फिल्माया किसिंग सीन उस समय खूब खबरों में था।
इसके अलावा, आर्चना की गोविंदा के साथ भी एक फिल्म है, जिसका नाम बाज़ (1992) है। इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्री थीं, लेकिन उस समय आर्चना के बिकिनी अवतार और गोविंदा के साथ उनके गाने ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। आर्चना ने अपने करियर की शुरुआत में कई शानदार फिल्मों में काम किया और अपनी मजबूत एक्टिंग टैलेंटसे ऑडियंस का दिल जीता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।