भाभी जी घर हैं के विभूति नारायण एक्टर आसिफ शेख सेट पर हुए बेहोश, हॉस्पिटल में इलाज जारी
- टीवी सीरियल भाभी जी घर पर हैं में विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभाने वाले एक्टर आसिफ खान की तबीयत बिगड़ने की खबर ने फैंस को परेशान कर दिया है। एक्टर का इलाज जारी है। साथ ही परिवार की तरफ से फिलहाल कोई बयान सामने नहीं आया है।
टीवी के पॉपुलर शो भाभी जी घर पर हैं में विभूति नारायण का किरदार निभाने वाले एक्टर आसिफ शेख के बेहोश होने की खबर सामने आई है। रिपोर्ट की मानें तो एक्टर देहरादून में अपने पॉपुलर टीवी शो के लिए एक इंटेंस फाइट सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे। इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी और वो सेट पर ही बेहोश हो गए। जल्दबाजी में एक्टर को पास के ही हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। फिलहाल उनकी तबीयत को लेकर परिवार का कोई बयान सामने नहीं आया है।
बताया जा रहा है कि एक्टर कड़ी गर्मी में लगातार लड़ाई के सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान जब उनकी तबीयत बिगड़ी तब सेट पर मौजूद डॉक्टर्स ने एक्टर का शुरुआती चेकअप करते हुए उन्हें पास के ही हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, “थकान के कारण वह सेट पर बेहोश हो गए थे और अब ठीक हैं। उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया था।”
जूम के एक सूत्र के अनुसार, "शूटिंग थका देने वाली थी और इसमें बहुत ज्यादा लड़ाई के सीन थे। ऐसे ही एक सीन के दौरान, आसिफ को अचानक घबराहट महसूस हुई और वह सेट पर गिर पड़े। सेट पर डॉक्टर के चेक करने के बाद, उन्हें तुरंत आगे के इलाज के लिए मुंबई लाया गया"। आसिफ के परिवार की तरफ़ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
बता दें, आसिफ शेख टीवी के पॉपुलर शो भाभी जी घर पर हैं में सबसे पॉपुलर विभूति नारायण मिश्रा का किरदार मिभा रहे हैं। कई सालों से एक्टर इस शो का हिस्सा हैं। इसके अलावा शाहरुख खान, सलमान खान की कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।