bigg boss 18 shilpa shirodkar talks about mahesh babu and sister namrata read Bigg Boss 18: शिल्पा शिरोड़कर ने महेश बाबू और बहन नम्रता के सपोर्ट न करने के सवाल पर तोड़ी चुप्पी, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडbigg boss 18 shilpa shirodkar talks about mahesh babu and sister namrata read

Bigg Boss 18: शिल्पा शिरोड़कर ने महेश बाबू और बहन नम्रता के सपोर्ट न करने के सवाल पर तोड़ी चुप्पी

  • बिग बॉस 18 से बाहर आने के बाद एक्ट्रेस शिल्पा शिरोड़कर ने अपनी बहन और बहनोई नम्रता शिरोड़कर और सुपरस्टार महेश बाबू से सोशल मीडिया पर सपोर्ट नहीं मिलने पर चुप्पी तोड़ी है।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSat, 18 Jan 2025 04:37 PM
share Share
Follow Us on
Bigg Boss 18: शिल्पा शिरोड़कर ने महेश बाबू और बहन नम्रता के सपोर्ट न करने के सवाल पर तोड़ी चुप्पी

बिग बॉस 18 के फिनाले से ठीक पहले एक्ट्रेस शिल्पा शिरोड़कर बाहर हो गई हैं। शो में एंट्री के दौरान एक्ट्रेस ने बताया था कि उनकी बहन नम्रता शिरोड़कर और जीजा एक्टर महेश बाबू उनके शो में जाने के फैसले से खुश नहीं थे। अब शो से बाहर आने के बाद एक्ट्रेस ने अपने रिश्तों और बहन-बहनोई से सोशल मीडिया पर नहीं मिले समर्थन कर बारे में खुल कर बात की। एक्ट्रेस ने कहा कि सोशल मीडिया पोस्ट से उनके रिश्ते को जज नहीं करना चाहिए।

हाल में एक इंटरव्यू में जब शिल्पा से पूछा गया कि शो में रहने के दौरान उनकी बहन नम्रता शिरोड़कर और जीजा महेश बाबू ने उनके लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर नहीं किया है। इस पर एक्ट्रेस ने कहा, ‘ओह माय गॉड! अरे भई, आप किसी रिश्ते को एक पोस्ट के आधार पर तो नहीं जज कर सकते। और सच में, मैंने बिग बॉस के घर में यही सीखा है: मुझे परवाह नहीं है कि लोग क्या कहते हैं। मुझे पता है कि मेरा परिवार मेरे लिए क्या मायने रखता है। मुझे पता है कि मैं उनके लिए कितनी मायने रखती हूं। और मुझे पता है कि यही सबसे जरूरी है।’

इसके अलावा शो से बाहर आने के बाद एक्ट्रेस ने कुछ दूसरे पोर्टल से बातचीत में कहा था कि वो बिग बॉस 18 में अपने बलबूते पर खेलना चाहा और इसलिए नम्रता और महेश बाबू से किसी प्रकार की मदद नहीं ली। उन्होंने कहा, ‘मैंने शो में एंट्री करने से पहले भी कहा था कि मैं बिग बॉस के घर के अंदर बतौर शिल्पा शिरोडकर जा रही हूं। मुझे न तो मेरे 'बॉलीवुड एक्ट्रेस' वाले टैग का इस्तेमाल करना था, न ही मेरे रिश्तों का।’ बता दें, कल रविवार को बिग बॉस 18 का फिनाले होने वाला है, करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, ईशा, रजत, अविनाश और चुम के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।