Bollywood Actor Abhishek Bachchan believes parents should not be friends with their kids अभिषेक बच्चन बोले, मां-बाप कभी भी बच्चों के दोस्त नहीं बन सकते, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBollywood Actor Abhishek Bachchan believes parents should not be friends with their kids

अभिषेक बच्चन बोले, मां-बाप कभी भी बच्चों के दोस्त नहीं बन सकते

  • अभिषेक बच्चन ने समझाया कि पिता, मां की जगह कभी नहीं ले सकता, लेकिन वह अपना बेस्ट देने की कोशिश जरूर करता है। अभिषेक ने ये भी कहा कि मां-बाप कभी भी बच्चों के दोस्त नहीं बन सकते।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 March 2025 09:37 AM
share Share
Follow Us on
अभिषेक बच्चन बोले, मां-बाप कभी भी बच्चों के दोस्त नहीं बन सकते

अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘बी हैप्पी’ 14 मार्च के दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है। ऐसे में अभिषेक इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। प्रमोशंस के दौरान अभिषेक ने पैरेंट्स और बच्चे के रिलेशनशिप पर बात की। अभिषेक ने कहा कि मां-बाप कभी भी बच्चों के दोस्त नहीं बन सकते हैं।

‘ये हमारी खामी है’

अभिषेक बच्चन ने फीवर एफएम को दिए इंटरव्यू में कहा, “बहुत बार, आम बातचीत में, हम भूल जाते हैं कि एक पिता किस दौर से गुजरता है। मुझे लगता है कि पुरुष अपने इमोशंस को एक्सप्रेस नहीं कर पाते हैं। उनमें ये बहुत बड़ी खामी होती है। हमें लगता है कि हमें बस चुपचाप अपनी जिम्मेदारियां निभानी है और आगे बढ़ना है।”

‘पिता कभी मां की जगह नहीं ले सकते’

अभिषेक ने आगे कहा, “मुझे नहीं लगता कि पिता कभी भी मां की जगह ले सकते हैं। मां, मां होती है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि पिता अपने बच्चों के लिए कम सैक्रिफाइस करते हैं। इस फिल्म के जरिए हम यही बताने की कोशिश कर रहे हैं कि पिता, मां के जितना नहीं कर पाते हैं, लेकिन अपना बेस्ट देनी की पूरी कोशिश करते हैं।”

ये अंतर समझना जरूरी है’

अभिषेक ने अपनी बात खत्म करते हुए आगे कहा, "मेरा मानना है कि आप अपने बच्चों के साथ दोस्तों की तरह व्यवहार कर सकते हो, लेकिन आप उनके दोस्त नहीं बन सकते हो। आप उनके मां-बाप हो। आपका काम है उन्हें गाइड करना, लेकिन अगर आप उनके साथ दोस्तों जैसा व्यवहार करोगे तो वो आपके साथ चीजें शेयर करने में झिझकेंगे नहीं। दोस्त और मां-बाप के बीच का अंतर समझना जरूरी है।”

नोरा फतेही भी हैं इस फिल्म का हिस्सा

फिल्म ‘बी हैप्पी’ को लिजेल रेमो डिसूजा और रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में अभिषेक के अलावा नोरा फतेही, नास्सर, इनायत वर्मा, जॉनी लीवर और हरलीन सेठी जैसे कलाकार हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।