deepika padukone talks about her google search question related to daughter dua read दीपिका पादुकोण बेटी दुआ से जुड़े ये सवाल गूगल पर करती हैं सर्च, ऐसे बिताती हैं छुट्टी, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडdeepika padukone talks about her google search question related to daughter dua read

दीपिका पादुकोण बेटी दुआ से जुड़े ये सवाल गूगल पर करती हैं सर्च, ऐसे बिताती हैं छुट्टी

  • दीपिका पादुकोण ने हाल में दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने आखिरी बार अपने फोन में बेटी दुआ के लिए मदरहुड से जुड़े सवाल सर्च किए थे। एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि अगर वो एक्ट्रेस नहीं होतीं तो आज दुनिया उन्हें क्या काम करते हुए देख रही होती।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSat, 8 March 2025 07:54 AM
share Share
Follow Us on
दीपिका पादुकोण बेटी दुआ से जुड़े ये सवाल गूगल पर करती हैं सर्च, ऐसे बिताती हैं छुट्टी

दीपिका पादुकोण बेटी दुआ के जन्म के बाद से अपना मैटरनिटी ब्रेक एन्जॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस को एकाध इवेंट पर देखा गया है लेकिन फिल्मों की शूटिंग से छुट्टी पर हैं। वो अधिकतर समय दुआ के साथ बिताती हैं। दीपिका भी अपनी मां की तरह बेटी को पालना चाहती हैं, उसे अपना पूरा समय देना चाहती हैं। इसलिए एक्ट्रेस ने अपना काम शुरू करने में कोई जल्दबाजी नहीं की है। अब हाल में दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बेटी दुआ से जुड़े सवालों के जवाब देते हुए मेंटल हेल्थ पर बात की। साथ ही ये बताया कि उनके लिए छुट्टी का क्या मतलब होता है।

फोर्ब्स से बातचीत में दीपिका से जब पूछा गया कि उनके लिए एक छुट्टी का दिन का मतलब क्या होता है। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि उनके लिए पूरी नींद लेना, अच्छी मसाज, खुद को हाइड्रेट रखना, घर पर पायजामा में बेटी के साथ समय बिताना ही छुट्टी है। एक्ट्रेस ने आगे बताया कि अगर वो एक्ट्रेस नहीं बनती तो आज वो इंटीरियर डिजाइनर होतीं। दीपिका से जब पूछा गया कि उन्होंने गूगल पर आखिरी चीज क्या सर्च की थी। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा "पक्का कुछ मदरहुड से जुड़ा सवाल जैसे, ‘मेरा बच्चा कब थूकना बंद करेगा?’ या कुछ इसी तरह का।”

बता दें, दीपिका पादुकोण पिछले साल सितंबर में मां बनी थीं। एक्ट्रेस ने बेटी दुआ पादुकोण सिंह को जन्म दिया था। बेटी दुआ अब 6 महीने की हो चुकी है। उम्मीद जताई जा रही है अगले कुछ महीनों में एक्ट्रेस फिल्म के सेट पर लौटेंगी। उनके पास प्रभास के साथ कल्कि 2898 AD का दूसरा पार्ट, द इंटर्न और टाइगर vs पठान जैसी फिल्में हैं। एक्ट्रेस आगे आने वाले दिनों में कुछ नए प्रोजेक्ट्स में नजर आ सकती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।