Box Office: पहले हफ्ते में 'इमरजेंसी' से आधी रही 'आजाद' की कमाई, जानें दोनों फिल्मों का टोटल
- कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' और अजय देवगन की 'आजाद' ने एक ही दिन यानी 17 जनवरी को थिएटर में दस्तक दी है। इन दोनों ही फिल्मों को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड थे। दोनों फिल्मों को रिलीज हुए आज एक हफ्ता पूरा हो गया है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' और अजय देवगन की 'आजाद' ने एक ही दिन यानी 17 जनवरी को थिएटर में दस्तक दी है। इन दोनों ही फिल्मों को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड थे। हालांकि, कंगना की 'इमरजेंसी' को रिलीज के पहले काफी विवादों का सामना करना पड़ा। इसी वजह से फिल्म की रिलीज डेट भी कई बार बदली गई। यही नहीं, सेंसर बोर्ड ने भी 'इमरजेंसी' पर जमकर कैंची चलाई। दोनों फिल्मों को रिलीज हुए आज एक हफ्ता पूरा हो गया है। आइए जानते हैं किस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर किसे दी टक्कर।
तीसरे दिन क्या रहा 'इमरजेंसी' का हाल
'इमरजेंसी' में कंगना रनौत ने पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, भूमिका चावला और सतीश कौशिक जैसे कलाकार अहम किरदार में हैं। कंगना की 'इमरजेंसी' ने ओपनिंग डे पर 2.5 करोड़ से खाता खोला। वहीं, दूसरे दिन 3.6 करोड़, चौथे दिन 4.25 करोड़ कमाए। इसके बाद इसकी कमाई में गिरावट देखने को मिली। वहीं अब इसके सातवें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, कंगना की फिल्म ने 7वें दिन 0.9 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। ऐसे में अब 'इमरजेंसी' ने एक हफ्ते में 14.3 करोड़ की कमाई कर ली है।
'आजाद' का हाल हुआ बेहाल
अजय देवगन स्टारर फिल्म 'आजाद' से अमन देवगन और राशा थडानी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। फिल्म में दोनों की एक्टिंग लोगों को काफी पसंद आ रही है। आजाद' ने पहले दिन 1.5 करोड़ से बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला। दूसरे दिन 1.3 करोड़ कमाए, तीसरे दिन 1.75 करोड़ कमाए। वहीं, अब इसे रिलीज हुए एक हफ्ते हो गए। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 7वें दिन 0.42 लाख रुपये कमाए। ऐसे में अब, आजाद ने एक हफ्ते में 6.77 करोड़ की कमाई कर ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।