Hera Pheri 3 Shooting Begin Akshay Kumar Suniel Shetty Paresh Rawal Priyadarshan directorial आया ‘हेरा फेरी 3’ से जुड़ा बड़ा अपडेट, खबर पढ़ फैंस हो जाएंगे खुश, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडHera Pheri 3 Shooting Begin Akshay Kumar Suniel Shetty Paresh Rawal Priyadarshan directorial

आया ‘हेरा फेरी 3’ से जुड़ा बड़ा अपडेट, खबर पढ़ फैंस हो जाएंगे खुश

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘केसरी 2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। उन्होंने गुरुवार के दिन ट्रेलर लॉन्च में ‘केसरी 3’ की अनाउंसमेंट की। वहीं अब उनकी फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ से जुड़ा अपडेट आया है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 3 April 2025 06:32 PM
share Share
Follow Us on
आया ‘हेरा फेरी 3’ से जुड़ा बड़ा अपडेट, खबर पढ़ फैंस हो जाएंगे खुश

अक्षय कुमार की कल्ट कॉमेडी फिल्म ‘हेरा फेरी’ के सीक्वल का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें, ‘हेरा फेरी’ साल 2000 में रिलीज हुई थी। वहीं ‘फिर हेरा फेरी’ साल 2006 में आई। मतलब ‘हेरा फेरी’ फ्रेंचाइजी के फैंस पिछले 19 साल से इसके सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं। आपको ये बात जानकर खुशी होगी कि आपका इंतजार खत्म होने वाला है। ‘हेरा फेरी 3’ की शूटिंग शुरू हो गई है।

सूत्र ने कहा…

इस फिल्म को प्रियदर्शन डायरेक्ट कर रहे हैं। कुछ दिन पहले प्रियदर्शन ने कहा था कि वह अगले साल ‘हेरा फेरी 3’ की स्क्रिप्ट लिखना शुरू कर सकते हैं। वहीं अब अपडेट आ रहा है कि ‘हेरा फेरी 3’ की शूटिंग शुरू हो गई है। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल ने फिल्म का एक सीन बुधवार के दिन शूट किया था। प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा, “हां, यह सच है। बुधवार के दिन अक्षय, सुनील और परेश ने फिल्म का पहला सीन शूट किया था।”

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्में

अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी 2’ 18 अप्रैल के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी। उनकी अगली फिल्म ‘हाउसफुल 5’ है। ये फिल्म 6 जून के दिन आएगी। इसके बाद ‘जॉली एलएलबी 3’ रिलीज होगी। ये फिल्म 19 सितंबर के दिन थिएटर में रिलीज होगी। इनके अलावा, अक्षय के पास ‘केसरी 3’, ‘भूत बांग्ला’, ‘वेलकम टू द जंगल’ और ‘भागम भाग 2’ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।