Hina Khan first sent the picture of her bald head to this actor read हिना खान ने सबसे पहले इस एक्टर को भेजी थी अपने बाल्ड सिर की तस्वीर, एक्ट्रेस ने बताया सबसे खास दोस्त, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडHina Khan first sent the picture of her bald head to this actor read

हिना खान ने सबसे पहले इस एक्टर को भेजी थी अपने बाल्ड सिर की तस्वीर, एक्ट्रेस ने बताया सबसे खास दोस्त

  • हिना खान ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने इंडस्ट्री से अपने सबसे खास दोस्त को अपने गंजे सिर की तस्वीर सबसे पहले भेजी थी। उसी दोस्त ने एक्ट्रेस को मोटीवेट किया, कीमोथेरेपी जर्नी में उनके साथ खड़ा रहा। जानिए कौन था वो एक्टर।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 March 2025 04:02 PM
share Share
Follow Us on
हिना खान ने सबसे पहले इस एक्टर को भेजी थी अपने बाल्ड सिर की तस्वीर, एक्ट्रेस ने बताया सबसे खास दोस्त

हिना खान अपनी कैंसर जर्नी से जुड़ी हर अपडेट अपने फैंस के साथ शेयर करती हैं। इस मुश्किल वक्त में एक्ट्रेस को उनके करीबी दोस्त और परिवार से हिम्मत मिल रही है। हिना ने बताया कि उनकी सर्जरी हो चुकी है और कीमोथेरेपी के सभी सेशन खत्म हो चुके हैं। लेकिन वो अब भी पूरी तरह से ठीक नहीं हैं। उनका ट्रीटमेंट चल रहा है। एक्ट्रेस लगातार अपनी तस्वीरें, वीडियोज भी शेयर कर रही हैं। हाल में एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में बताया जब उन्होंने अपना हेड शेव किया था तो कुछेक खास दोस्तों को अपनी तस्वीर भेजी थी। इस में सबसे आगे उनके दोस्त और एक्टर शहीर शेख थे।

हिना खान ने हाल में पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि जब उन्होंने अपना हेड शेव किया था तो उन्होंने सबसे पहले कुछ दोस्तों को तस्वीरें भेजी थी। उन दोस्तों में टीवी और फिल्म एक्टर शहीर शेख भी एक थे। हिना कहती हैं जब उन्होंने अपने गंजे सिर की तस्वीर एक्टर को भेजी तो उन्होंने उन्हें खूब मोटीवेट किया। एक्टर ने अपनी एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें उनके भी सिर पर बाल नहीं थे। उन्होंने भी अपना सिर मुंडवाया हुआ था। शहीर ने तब हिना की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें अपनी एक तस्वीर भेजते हुए कहा था कि उनके भी बाल नहीं है। दोनों के बाल्ड लुक में कोई अंतर नहीं। हिना बताती हैं कि शहीर उनके सबसे खास दोस्तों में से एक हैं। उन्होंने हमेशा ऐसी छोटी-छोटी बातों से उन्हें हिम्मत दी और वो उनकी कीमोथेरेपी जर्नी में उनके साथ थे।

हिना खान ने अपने इसी इंटरव्यू में बताया कि उनकी इस जर्नी से एक्टर संजय दत्त भी इंस्पायर्ड हुए थे। दोनों की मुलाकात भी हुई। हिना खान इस मुश्किल वक्त से लड़ रही हैं। उनके फैंस और परिवार वाले लगातार उनके ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।