Neha Kakkar Cryptic Post Amid Melbourne Concert Crying on stage says you will regret शो में देरी से पहुंचने पर ट्रोल होने के बाद नेहा का क्रिप्टिक पोस्ट; 'आपको पछतावा होगा', Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडNeha Kakkar Cryptic Post Amid Melbourne Concert Crying on stage says you will regret

शो में देरी से पहुंचने पर ट्रोल होने के बाद नेहा का क्रिप्टिक पोस्ट; 'आपको पछतावा होगा'

  • सिंगर नेहा कक्कड़ हाल ही में एक शो में देरी से पहुंचने और फिर स्टेज पर रोने को लेकर चर्चा में थीं। अब इस विवाद के बीच नेहा कक्कड़ ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 March 2025 01:52 PM
share Share
Follow Us on
शो में देरी से पहुंचने पर ट्रोल होने के बाद नेहा का क्रिप्टिक पोस्ट; 'आपको पछतावा होगा'

सिंगर नेहा कक्कड़ कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार होती रहती हैं। हाल ही में उन्हें उस वक्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा जब वो अपने एक शो में लगभग तीन घंटे की देरी से पहुंचीं और स्टेज पर पहुंचने के बाद नेहा कक्कड़ रोने लगी थीं। अब नेहा कक्कड़ ने उस विवाद के बाद एक क्रिप्टिक पोस्ट लिखा है। उनके पोस्ट में लिखा सच का इंतजार करो। नेहा कक्कड़ के इस विवाद पर उनके भाई टोनी कक्कड़ ने भी रिएक्ट किया था। 

नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर लिखा क्रिप्टिक पोस्ट

दरअसल, नेहा कक्कड़ का मेलबर्न में एक लाइव शो होना था। उस लाइव शो में नेहा कक्कड़ करीब 3 घंटे की देरी से पहुंची थीं। नेहा कक्कड़ का जो वीडिया वायरल हुआ था उस वीडियो में नेहा कक्कड़ रोते हुए फैंस का शुक्रिया करती नजर आई थीं। नेहा कक्कड़ ने इस बीच एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा- “सच का इंतजार करें, मुझे इतनी जल्दी जज करने के लिए आपको पछतावा होगा।”

क्या बोले थे टोनी कक्कड़?

नेहा कक्कड़ की सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग के बीच उनके भाई टोनी कक्कड़ ने  अपनी बहन का बचाव किया था। इंस्टाग्राम पर अपनी बहन का वीडियो शेयर करते हुए टोनी कक्कड़ ने लिखा था- “फैंस भी रोते हैं…फैंस का रोना फेक नहीं तो आर्टिस्ट का कैसे फेक?”

बता दें, नेहा कक्कड़ लाइव शो में देरी से पहुंची थीं। इसके बाद उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस के टाइम में भी कटौती की थी। इस वजह से नेहा कक्कड़ के कई फैंस उनपर नाराज हुए थे। साथ ही, नेहा के रोने पर फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।