pankaj tripathi daughetr aashi debuting from a music video, actor impressed with her expressions read पंकज त्रिपाठी की बेटी आशी ने म्यूजिक वीडियो से किया डेब्यू, एक्सप्रेशन देख खुश हुए एक्टर पिता, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडpankaj tripathi daughetr aashi debuting from a music video, actor impressed with her expressions read

पंकज त्रिपाठी की बेटी आशी ने म्यूजिक वीडियो से किया डेब्यू, एक्सप्रेशन देख खुश हुए एक्टर पिता

  • पंकज त्रिपाठी की बेटी आशी भी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बन गई हैं। उन्होंने हाल में एक म्यूजिक वीडियो में काम किया है जिसे लेकर पिता पंकज और मां मृदुला बेहद खुश हैं। बेटी को स्क्रीन पर देखना उनके लिए किसी सपने जैसा अनुभव है।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 March 2025 12:44 PM
share Share
Follow Us on
पंकज त्रिपाठी की बेटी आशी ने म्यूजिक वीडियो से किया डेब्यू, एक्सप्रेशन देख खुश हुए एक्टर पिता

पंकज त्रिपाठी की बेटी आशी त्रिपाठी भी अब एंटरटेनमेंट दुनिया का हिस्सा बनने जा रही हैं। आशी 'रंग दारो' नाम के म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगी। पंकज और उनकी पत्नी मृदुला के लिए बेटी को स्क्रीन पर देखना किसी सपने जैसा है। दोनों इस खास पल को लेकर भावुक हैं। पंजक इस बात को लेकर भी एक्साइटेड हैं कि उनका ये पहला प्रोजेक्ट बेटी को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आगे कहां तक लेकर जाता है। ये म्यूजिक वीडियो त्रिपाठी परिवार के लिए बेहद खास होने वाला है।

म्यूजिक वीडियो में बेटी के डेब्यू को लेकर पंकज त्रिपाठी ने कहा, 'आशी को स्क्रीन पर देखना हम दोनों के लिए भावुक और गर्व का पल है। वो हमेशा से आर्ट परफॉर्म करने को लेकर जुनूनी थी, उसे इतने खूबसूरत और नैचुरल एक्सप्रेशन देते देखना वो भी विस पहले प्रोजेक्ट में, बेहद खास है।" पंकज त्रिपाठी की पत्नी मृदुला ने कहा, "उनके पास जब मौका आया, तो मैं यह सुनिश्चित करना चाहता था कि आशी कुछ ऐसा करे जो उसकी आर्ट संवेदनाओं के अनुरूप हो। रंग दारो एक सुंदर, भावपूर्ण प्रोजेक्ट है, और उसे स्क्रीन पर भावनाओं को जीवंत करते देखना दिल को छू लेने वाला था। हम उसे आगे बढ़ते हुए और इस इंडस्ट्री में अपना रास्ता तलाशते हुए देखने के लिए एक्साइटेड हैं।

बता दें, आशी का पहला म्यूजिक वीडियो मैनक भट्टाचार्य और संजना रामनारायण ने गाया है। इस गाने को अभिनव आर कौशिक ने कंपोज किया है। ये एक प्यारा सा रोमांटिक गाना है जिसमें कला और प्यार को दिखाया गया है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो पंजक त्रिपाठी को पिछले साल स्त्री 2 में देखा गया था। एक्टर की शानदार परफॉरमेंस ने ऑडियंस को इम्प्रेस किया था। इसके अलावा आने वाले दिनों में एक्टर अनुराग बसु की अगली फिल्म मेट्रो इन दिनों में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म इस साल 4 जुलाई को रिलीज हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।