कौन है पूजा भट्ट के साथ तस्वीर में दिख रही बच्ची? आज एक फिल्म के चार्ज करती हैं 15 करोड़ रुपये
- पूजा भट्ट ने यादों के खजाने से एक दुर्लभ तस्वीर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की है। फोटो में एक प्यारी सी बच्ची उनकी बाहों में नजर आ रही है। क्या आप इस बच्ची को पहचान सकते हैं?

सिनेमा जगत में लंबे वक्त तक एक डिमांडिंग चेहरा रहीं पूजा भट्ट ने इंस्टाग्राम पोस्ट की है जिसमें वह एक छोटी बच्ची के साथ नजर आ रही हैं। यह एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर है जिसमें पूजा भट्ट काफी गंभीर मुद्रा में बैठी हैं और उनसे साथ एक मासूम सी बच्ची है जिसकी आंखों में मासूमियत के साथ-साथ अदाएं भी हैं। पूजा भट्ट ने यह तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा- भगवान करे तुम हमेशा यूं ही बच्ची सी और सच्ची रहो। पूजा भट्ट की पोस्ट में नजर आ रही यह क्यूट सी बच्ची आज एक कामयाब बॉलीवुड स्टार है और करोड़ों दिलों पर राज करती है। लेकिन क्या आप बचपन की तस्वीर देखकर इस एक्ट्रेस को पहचान सकते हैं?
जानिए कौन है तस्वीर में दिख रही बच्ची
दिमाग पर थोड़ा जोर लगाकर और गेस करके देख चुके हों तो चलिए हम आपको बता देते हैं। फोटो में नजर आ रही यह बच्ची और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट हैं। आलिया आज अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं। 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'राजी' और 'ब्रह्मास्त्र' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुकीं आलिया भट्ट हिंदी सिनेमा की कुछ सबसे नामचीन और कामयाब अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं। आलिया उन फीमेल स्टार्स में गिनी जाती हैं जो अपनी फिल्मों के लिए सबसे ज्यादा फीस चार्ज करती हैं। एचटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक आलिया एक फिल्म के लिए 15 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।
अपने दम पर हिट करा चुकी हैं फिल्में
आलिया भट्ट का किसी फिल्म में होना उसके हिट होने की गारंटी माना जाता है। 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और 'राजी' जैसी फिल्मों के दम पर आलिया ने यह साबित किया है कि वह अपने दम पर फिल्म हिट कराने का माद्दा रखती हैं। आलिया भट्ट ने बड़े पर्दे पर रॉकी और रानी जैसी कमाल फिल्म दी है तो ओटीटी पर 'डार्लिंग्स' जैसी डीप मूवी भी। पूजा भट्ट ने यह तस्वीर पोस्ट करते हुए आलिया भट्ट को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। पूजा भट्ट की पोस्ट पर तमाम फैंस ने अपने रिएक्शन दिए हैं और आलिया को विश किया है।
कमेंट सेक्शन में लोगों का रिएक्शन
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "मैंने कभी भी किसी गैदरिंग या इवेंट में दोनों को साथ नहीं देखा।" कई लोगों ने जहां कमेंट सेक्शन में आलिया भट्ट को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं तो वहीं एक यूजर ने लिखा, "दो बहनें एक ही फ्रेम में।" एक फॉलोअर ने लिखा, "पूजा हमेशा ही आलिया को बर्थडे विश करती है लेकिन वह कभी भी उन्हें पलटकर विश नहीं करती ना ही उनके मैसेज पर रिप्लाई करती हैं।" इस पर आलिया के एक फैन ने जवाब दिया- भाई दोनों एक ही गैदरिंग में जाती हैं और एक ही जगह मिलती रहती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।