कबेला में जबरन काट रही था मिट्टी, विरोध करने पर किया हमला, जख्मी
कबेला में जबरन काट रही था मिट्टी, विरोध करने पर किया हमला, जख्मीकबेला में जबरन काट रही था मिट्टी, विरोध करने पर किया हमला, जख्मी

खगड़िया। नगर संवाददाता परबत्ता थाना क्षेत्र के कबेला गांव में खेत में जबरन मिट्टी काटने के विरोध करने पर गुरुवार को पड़ोसी ने हमला कर पिता, पुत्र समेत तीन लोगों को जख्मी कर दिया। जख्मी की पहचान कबेला के रहने वाले रामबोल चौधरी, उनकी पत्नी सुनीता देवी व उसकेबेटे जयराम चौधरी के रूप में की गई है। जख्मी रामबोल चौधरी ने बताया कि सुबह में जब उनलोगों ने पड़ोसी से जबरन खेत से मिट्टी काटने का विरोध किया तो उसने विरोध किया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी गई। वहीं उसके बेटा ने जब कहा कि उसके पिता के साथ मारपीट नहीं करें बल्कि पंचायत करवाएं। इस पर दूसरे पक्ष ने जयराम चौधरी पर खंती से हमला कर दिया। इसी बीच बचाव करने के लिए पहुंची रामबोल चौधरी के मां सुनीता देवी के साथ भी मारपीट की गई। तीनों जख्मी को परबत्ता सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहां से तीनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। ªजहां तीनों का इलाज चल रहा है। जख्मी के परिजनों ने कहा कि वे इसकी शिकायत पुलिस से करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।