तटबंध मरम्मती कार्य का डीएम ने किया निरीक्षण
नवहट्टा के कोसी पूर्वी तटबंध स्थित नौलखा गांव के समीप जिला पदाधिकारी वैभव चौधरी ने तटबंध की मजबूतीकरण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने अभियंताओं को बाढ़ पूर्व कार्य पूर्ण करने और गुणवत्ता पर ध्यान...

नवहट्टा, एक संवाददाता। कोसी पूर्वी तटबंध स्थित नौलखा गांव के समीप तटबंध किनारे की जा रही मजबूती करण कार्य का जिला पदाधिकारी वैभव चौधरी द्वारा नीरीक्षण की गई। डीएम द्वारा नीरीक्षण के दौरान मौजूद विभागीय अभियंता व संवेदक को बाढ़ पूर्व कार्य पूर्ण करने की बात कही गई। तटबंध के दोनों किनारे पर की जा रही तटबंध चौड़ीकरण व उंचीकरण कार्य में गुणवत्तापूर्ण कार्य को लेकर जल संसाधन विभाग के अभियंता को सतत् निगरानी करने का निर्देश दिया गया। तटबंध के अन्य हिस्सों में स्पर के मजबूती करण कार्य सहित चिन्हित किया गया नदी के कटाव स्थल के समीप चल रहे परकोपाईन कार्य में तेजी लाने की बात कही गई। आपदा एडीएम संजीव कुमार, एसडीओ प्रदीप कुमार झा, सीओ मोनी बहन, कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार सहित अन्य विभागीय अभियंता मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।