Pushpa 2 Hindi Shreyas Talpade Reveal He Put Cotton In His Mouth While Dubbing Allu Arjun Pushpa Character पुष्पा 2 हिन्दी में अल्लू अर्जुन को आवाज देने वाले श्रेयस बोले डबिंग के वक्त रखते थे मुंह में रुई, जानें वजह, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPushpa 2 Hindi Shreyas Talpade Reveal He Put Cotton In His Mouth While Dubbing Allu Arjun Pushpa Character

पुष्पा 2 हिन्दी में अल्लू अर्जुन को आवाज देने वाले श्रेयस बोले डबिंग के वक्त रखते थे मुंह में रुई, जानें वजह

पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन लीड रोल में हैं। हिन्दी वर्जन में श्रेयस तलपड़े ने उनके किरदार को अपनी आवाज दी है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Dec 2024 07:01 AM
share Share
Follow Us on
पुष्पा 2 हिन्दी में अल्लू अर्जुन को आवाज देने वाले श्रेयस बोले डबिंग के वक्त रखते थे मुंह में रुई, जानें वजह

पुष्पा 2 द रूल रिलीज हो गई है और अल्लू अर्जन की इस फिल्म को काफी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। क्या आप जानते हैं कि फिल्म के हिन्दी वर्जन के लिए श्रेयस तलपड़े ने अल्लू के किरदार पुष्पा राज के लिए आवाज दी है। हालांकि एक्टर का कहना है कि उनकी आवाज बनने के बाद भी वह अभी तक अल्लू से नहीं मिले हैं। उन्होंने यह भी बताया था कि डबिंग के दौरान वह अपने मुंह में कॉटन यानी रुई रखते थे। श्रेयस ने इसके पीछे की वजह भी बताई है।

क्यों रखते थे रुई

ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में श्रेयस ने बताया कि क्योंकि पुष्पा राज का किरदार फिल्म में या तो शराब पीता था या तंबाकू खाता था और कभी-कभी स्मोक भी करता था इसलिए वह डबिंग के दौरान अपने मुंह में रुई रखते थे।

अल्लू के फीडबैक का इंतजार

श्रेयस ने आगे कहा, 'मैं अभी तक अल्लू अर्जुन से नहीं मिला हूं। हमने बात भी नहीं की है इसलिए मुझे फीडबैक के बारे में कोई अपडेट नहीं मिला है उनसे।' बता दें कि पिछले पार्ट के दौरान अर्जुन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में डबिंग की तारीफ की थी। श्रेयस जानना चाहते हैं कि इस बार अल्लू को कैसा लगा। हालांकि वह इंतजार करेंगे अल्लू के अपडेट का।

श्रेयल ने लिए 14 सेशन

श्रेयस ने इसी इंटरव्यू के दौरान यह भी बताया कि कैसे जब उन्होंने इस फिल्म में काम करना शुरू किया था तब वह काफी नर्वस थे और उनके पेट में तितलियां उड़ रही थी। उन्होंने कहा कि पहले पार्ट के दौरान ज्यादा उम्मीद नहीं थी। किसी को नहीं पता था क्या होने वाला है। लेकिन जो उसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला उससे इस बार थोड़ा प्रैशर था। हालांकि फिर उन्होंने डिसाइड किया कि उन्हें जाकर अपना काम करना है।

श्रेयस ने बताया कि इस बार उन्होंने 2 घंटे के 14 सेशन्स लिए ताकि वह पर्सनैलिटी के साथ आवाज मैच कर सकें और जो स्वैग है किरदार का वो आवाज में आए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।