Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Allu Arjun Rashmika Mandanna Film Release On OTT Netflix Pushpa 2 BO: ओटीटी रिलीज के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर जारी है 'पुष्पा 2' का फायर, कर रही लाखों में कमाई, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPushpa 2 The Rule Box Office Collection Allu Arjun Rashmika Mandanna Film Release On OTT Netflix

Pushpa 2 BO: ओटीटी रिलीज के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर जारी है 'पुष्पा 2' का फायर, कर रही लाखों में कमाई

  • 5 दिसंबर को थिएटर में रिलीज होने के बाद अब 'पुष्पा 2' को ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया है। ओटीटी रिलीज के बाद भी ये फिल्म हर दिन लाखों में कलेक्शन कर रही है। इस फिल्म ने कमाई के मामले में न सिर्फ वर्ल्डवाइड, बल्कि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी कई रिकॉर्ड ब्रेक किए हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 31 Jan 2025 10:19 AM
share Share
Follow Us on
Pushpa 2 BO: ओटीटी रिलीज के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर जारी है 'पुष्पा 2' का फायर, कर रही लाखों में कमाई

सुकुमार के निर्देशन में बनी 'पुष्पा 2 द रूल' को रिलीज हुए आज 56 दिन हो गए हैं। इसके बाद भी अल्लू अर्जुन की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। 5 दिसंबर को थिएटर में रिलीज होने के बाद अब 'पुष्पा 2' को ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया है। ओटीटी रिलीज के बाद भी ये फिल्म हर दिन लाखों में कलेक्शन कर रही है। इस फिल्म ने कमाई के मामले में न सिर्फ वर्ल्डवाइड, बल्कि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी कई रिकॉर्ड ब्रेक किए हैं। ऐसे में अब 'पुष्पा 2'के बुधवार के दिन के कलेक्शन सामने आ चुके हैं। चलिए जानते हैं फिल्म ने 56वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाया।

56वें दिन भी लाखों कमा रही है फिल्म

'पुष्पा 2 द रूल' की दीवानगी कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। साउथ से ज्यादा 'पुष्पा 2' हिंदी बेस्ट में देखी जा रही है। ये फिल्म सबसे ज्यादा कमाई हिंदी भाषा में कर रही है। 'पुष्पा 2 द रूल' ने सिर्फ हिंदी में ही 56 दिनों में 811.6 करोड़ का कारोबार किया है। बता दें कि फिल्म ने पेड प्रीव्यू से 10.65 करोड़ रुपये कमाए। अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 164.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर कई बड़े रिकॉर्ड ब्रेक किए। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार 'पुष्पा 2' ने 56वें दिन यानी बुधवार को 0.29 लाख रुपये का कारोबार किया है। फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो इसने अब तक 1233.15 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

वीक वाइज देखें पुष्पा 2 का कलेक्शन

पहले हफ्ते-725.8 करोड़

दूसरे हफ्ते -264.8 करोड़

तीसरे हफ्ते -129.5 करोड़

चौथे हफ्ते- 69.65 करोड़

पांचवें हफ्ते -25.25 करोड़

छठे हफ्ते -9.7 करोड़

सातवें हफ्ते-5.85 करोड़

आठवें हफ्ते अभी तक 2.6 करोड़ का कारोबार किया है। (फाइनल रिपोर्ट आने के बाद ये आंकड़े और भी बेहतर हो सकते हैं।)

टोटल कलेक्शन-1233.15 करोड़

ये भी पढ़ें:प्रियदर्शन की टॉप 10 कॉमेडी फिल्मों को देख हो जाएंगे लोटपोट, देखें IMDB रेटिंग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।