अपनी 'पहली पत्नी' से अभी तक नहीं मिले हैं रणबीर कपूर, बोले- मिलना चाहूंगा
- रणबीर कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी 'पहली पत्नी' के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि वो आज तक अपनी पहली पत्नी से नहीं मिले हैं। उन्होंने कहा कि वो उनसे मिलना चाहेंगे।

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर उन एक्टर्स में से हैं जो बहुत कम इंटरव्यू और मीडिया इंटरैक्शन्स करते हैं। हालांकि, जब भी मीडिया से बातचीत करते हैं या इंटरव्यू देते हैं वो अपने जीवन से जुड़े कई मजेदार किस्सा साझा करते हैं। हाल ही में रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू में अपनी पहली पत्नी को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि वो अभी तक अपनी पहली पत्नी से नहीं मिले हैं। उन्होंने कहा कि वो अपनी पहली पत्नी से मिलना चाहेंगे।
रणबीर ने सुनाया 'पहली पत्नी' का किस्सा
मैशेबल इंडिया से खास बातचीत के दौरान रणबीर कपूर ने अपनी 'पहली पत्नी' के बारे में बात की। रणबीर कपूर से उनके सबसे क्रेजी फैन मूमेंट के बारे में सवाल किया गया। इस बारे में बताते हुए रणबीर ने कहा, "मैं क्रेजीएस्ट तो नहीं कहूंगा, क्योंकि ये निगेटव तरीके से साउंड करेगा, लेकिन मुझे याद है, मेरे शुरुआती सालों में, एक लड़की थी, मैं उनसे कभी मिला नहीं हूं, लेकिन मेरे वाचमैन ने मुझे बताया कि वो पंडित के साथ आई थीं और मेरे गेट से शादी की थी। उस बंगले पर जहां मैं अपने माता-पिता के साथ रहता था, गेट पर टीका था और फूल थे। मैं उस वक्त शहर से बाहर था, मुझे लगता है वो काफी क्रेजी था। मैं अभी तक अपनी पहली पत्नी से नहीं मिला हूं, तो मैं कभी उनसे मिलना चाहूंगा।"
साल 2022 में हुई थी रणबीर की शादी
बता दें, रणबीर कपूर ने साल 2022 में एक्ट्रेस आलिया भट्ट से शादी रचाई थी। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की एक बेटी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी से पहले आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने एक दूसरे को डेट किया था।
रणबीर कपूर के काम की बात करें तो उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म सांवरिया से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में रणबीर के साथ सोनम कपूर नजर आई थीं। सोनम कपूर की भी ये पहली फिल्म थी। रणबीर कपूर ने अपने करियर में कई ऐसे किरदार निभाए हैं जो आज भी दर्शकों के दिलों में बसते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।