Ranjeet Recalls Madhuri Dixit Was Sobbing After Molestation Scene With Him In Prem Pratigya रंजीत के साथ शूट करने से पहले डर गई थीं माधुरी, सेट पर ही रोने लगीं, एक्टर बोले- मैंने उन्हें टच..., Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRanjeet Recalls Madhuri Dixit Was Sobbing After Molestation Scene With Him In Prem Pratigya

रंजीत के साथ शूट करने से पहले डर गई थीं माधुरी, सेट पर ही रोने लगीं, एक्टर बोले- मैंने उन्हें टच...

माधुरी दीक्षित और पॉपुलर विलेन रंजीत ने पहली बार साथ में फिल्म प्रेम प्रतीज्ञा में काम किया था। इसके बाद दोनों फिल्म कोयला और किशन कन्हैया में भी नजर आए थे।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 March 2025 09:35 PM
share Share
Follow Us on
रंजीत के साथ शूट करने से पहले डर गई थीं माधुरी, सेट पर ही रोने लगीं, एक्टर बोले- मैंने उन्हें टच...

रंजीत बॉलीवुड फिल्मों के पॉपुलर विलेन हैं। उन्होंने 500 फिल्मों में काम किया है। रंजीत ने अब माधुरी दीक्षित के साथ एक किस्से के बारे में बताया है। दोनों ने 1989 में फिल्म प्रेम प्रतीज्ञा में साथ में काम किया था। अब रंजीत ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि कैसे माधुरी उनके साथ शूट करने से डर रही थीं उनके विलेन किरदार के डर से। इतना ही नहीं वह सेट पर रोने लगी थीं।

क्या हुआ था माधुरी को

विकी लालवानी के इंटरव्यू में रंजीत ने कहा, 'प्रेम प्रतीज्ञा फिल्म का नाम था। माधुरी उस वक्त नई थीं। मेरी इमेज उस वक्त काफी डरावनी थी, खतरनाक विलेन के। लड़के और लड़कियां मुझसे डरते थे। माधुरी ने मेरे बारे में सुना और वह घबरा गई थीं। हमारा साथ में मोलेस्टेशन सीन था। वीरू देवगन हमारे फाइट मास्टर थे। सीन में था कि मुझे माधुरी को मोलेस्ट करना है। मैं अपने दूसरे शूट में बिजी था इसलिए मुझे सेट पर उनकी सिचुएशन के बारे में पता नहीं था। मुझे माधुरी के बारे में बाद में पता चला।'

माधुरी रोईं

रंजीत ने आगे कहा, 'मुझे एहसास हुआ कि वह रो रही हैं। उसके बाद उन्हें संभाला और बताया गया कि मैं अच्छा इंसान हूं। इसके बाद वह मानी और हमने शूट किया। अब जब हम शूट कर रहे थे, मैं अपने को-एक्टर्स के साथ काफी कॉप्रेटिव रहता हूं। जब सीन हो गया लोग ताली बजाने लगे, लेकिन माधुरी रो रही थीं। सब उनके पास गए और पूछा कि ठीक हो? उन्होंने कहा कि इन्होंने मुझे टच भी नहीं किया।'

ये भी पढ़ें:रेखा के काफी नखरे थे, अमिताभ के साथ नहीं थे अच्छे संबंध: रंजीत

रंजीत ने बताया कि उन्होंने कभी माधुरी को टच नहीं किया सीन के दौरान। बस हैंडकार्ट में उन्हें इधर से उधर मूव किया। बता दें कि प्रम प्रतीज्ञा के बाद माधुरी और रंजीत ने साथ में फिल्म किशन कन्हैया और कोयला फिल्म में काम किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।