Shreyas Talpade On Why Salman Khan And Akshay Kumar Movies Are Failing At Box Office Says Log Thak Gaye Hain सलमान खान और अक्षय कुमार की फिल्में क्यों हो रही फ्लॉप? श्रेयस तलपड़े बोले- लोग थक गए, स्टार पावर का मतलब यह नहीं कि..., Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShreyas Talpade On Why Salman Khan And Akshay Kumar Movies Are Failing At Box Office Says Log Thak Gaye Hain

सलमान खान और अक्षय कुमार की फिल्में क्यों हो रही फ्लॉप? श्रेयस तलपड़े बोले- लोग थक गए, स्टार पावर का मतलब यह नहीं कि...

सलमान खान और अक्षय कुमार की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा रही हैं जिस पर श्रेयस तलपड़े ने अपना रिएक्शन दिया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 May 2024 08:02 AM
share Share
Follow Us on
सलमान खान और अक्षय कुमार की फिल्में क्यों हो रही फ्लॉप? श्रेयस तलपड़े बोले- लोग थक गए, स्टार पावर का मतलब यह नहीं कि...

पिछले कुछ समय से बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में शानदार परफॉर्म नहीं कर पा रही हैं फिर चाहे वो किसी भी बड़े स्टार की फिल्म क्यों ना हो। सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार की पिछले रिलीज हुई कुछ फिल्में पहले की तरह कमाल नहीं कर पा रही है। अब इस पर श्रेयस तलपड़े ने अपना रिएक्शन दिया है। श्रेयस का कहना है कि ऐसा थोड़ा होता है कि स्टार पावर है तो उनकी फिल्म चलेगी ही।

लोग थक गए हैं

दरअसल, सिद्धार्थ कनन के इंटरव्यू में श्रेयस ने कहा, 'लोग थक गए हैं। वो अब ट्रेलर में पहचान लेते हैं कि ये फिल्म क्या होगी। इसके लिए जाना है कि नहीं। हम जितना मर्जी प्रमोट कर दें, थिएटर दाने वाली ऑडियंस ट्रेलर देखकर ही डिसाइड करेगी कि फिल्म देखनी है या नहीं। कब देखनी है या वर्ड ऑफ माउथ के बाद देखनी है।'

स्टार पावर नहीं आती काम

श्रेयस ने आगे कहा, 'ऐसा थोड़ी है कि स्टार पावर है तो उनकी सारी फिल्में चलेंगी। राजेश खन्ना सर की लाइन से फिल्में हिट हुई थीं फिर एक टाइम बाद नहीं चली तो नहीं चली। तो यह काफी पहले से होता आ रहा है और आगे भी होगा। हमारी ड्यूटी है कि हम अच्छी फिल्में बनाएं।'

अक्षय की तारीफ

वैसे इस दौरान श्रेयस ने अक्षय की तारीफ भी की थी कि जब उन्हें हार्ट अटैक आया था तब अक्षय कुमार, रोहित शेट्टी और अहमद खान लगातार उनकी पत्नी के टच में थे। वे रोज मेरा हेल्थ अपडेट लेते थे और पत्नी से पूछते थे कि किसी भी मदद की जरूरत हो तो बताना।

श्रेयस के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो जल्द ही वह करतम भुगतम में नजर आने वाले हैं जिसमें विजय राज, मधु शाह अहम किरदार में हैं। फिल्म 17 मई को रिलीज होगी। इसके अलावा वह वेलकम टू द जंगल में भी नजर आने वाले हैं जिसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, दिशा पाटनी, रवीना टंडन, लारा दत्ता और परेश रावल भी अहम किरदार में हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।