#MeToo आरोपी ने तनुश्री दत्ता को ऑफर की थी फिल्म, एक्ट्रेस बोलीं- वो मेरा इस्तेमाल कर…
- साल 2018 में जब #MeToo मूवमेंट ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था तब बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने एक्टर नाना पाटेकर पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया था और हंगामा खड़ा कर दिया था।

‘आशिक बनाया आपने’ एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता को काम नहीं मिल रहा है। इस बात का खुलासा खुद तनुश्री दत्ता ने किया है। तनुश्री दत्ता ने बताया कि जब से उनका नाम #MeToo से जुड़ा है तब से उनके पास फिल्मों के ऑफर आने बंद हो गए हैं। उन्होंने ये भी बताया कि उनके पास दो बार ऐसी फिल्मों के ऑफर आए हैं जिनके डायरेक्टर्स पर #MeToo का आरोप लगा था।
तनुश्री दत्ता ने न्यूज18 को दिए इंटरव्यू में कहा, “दिसंबर 2018 में मेरे पास बहुत बड़े निर्माता का ऑफर आया था। उन्होंने बहुत बड़ी-बड़ी फिल्में बनाई हैं, लेकिन उन्होंने जिस डायरेक्टर को फिल्म बनाने की जिम्मेदारी दी थी उसपर #MeToo का आरोप लगा था। ऐसे में मैंने ऑफर ठुकरा दिया।”
तनुश्री आगे कहा, “बहुत साल हो गए हैं, मैंने फिल्मों में काम नहीं किया है। मैं सिर्फ इवेंट ही करती हूं। मुझे फिल्में करनी हैं, लेकिन कोई ऑफर नहीं आ रहा है। कुछ साल पहले मैंने एक फिल्म की थी, लेकिन फिल्म के सेट पर मुझे निशाना बनाया गया और मेरे प्रोजेक्ट को नुकसान पहुंचाया गया।”
तनुश्री ने कहा, "मेरे पास एक और ऑफर आया था। वो बंगाली फिल्म थी। मुझे उसकी कहानी बहुत पसंद आई थी। कहानी सुनने के बाद मैंने उनके सामने कुछ शर्तें रखीं। उन्होंने मेरी शर्तें मान ली। मैं खुश थी। मुझे लगा कि इस फिल्म से मैं बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में दोबारा वापसी कर सकती हूं, लेकिन एक हफ्ते बाद, मुझे पता चला कि उनका नाम भी #MeToo के दौरान सामने आया था।
तनुश्री बोलीं, “वह मेरे पास क्यों आए? उन्होंने सोचा कि #MeToo को काफी समय हो गया है और अगर वह मुझे अपनी फिल्म में ले लेता है, तो पब्लिक में ये मैसेज जाएगा कि मैं #MeToo की लीडर उसके साथ हूं। वो मेरा इस्तेमाल कर अपनी इमेज सुधारना चाहते थे।”
तनुश्री ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा, "मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं। मैंने अपने पिता से बात की। उन्होंने कहा कि #MeToo आरोपी के साथ काम करना सही नहीं होगा। इसके बाद, मैंने फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया। मैंने इतनी मेहनत से अपना करियर बनाया था, लेकिन मुझसे मेरा सबकुछ छीन लिया गया। इसके बावजूद, मैंने महिलाओं के लिए इस फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया। अगर मैं कर सकती हूं तो दूसरी एक्ट्रेस ये नहीं कर सकती हैं?”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।