tu dalit hai janhvi Kapoor boyfriend shikhar pahariya replies troll who commented on his caste जाह्नवी के बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया ने ‘दलित’ कहकर मजाक उड़ाने वाले को दिया जवाब, लिखा- यहां कुछ अछूत है तो…, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडtu dalit hai janhvi Kapoor boyfriend shikhar pahariya replies troll who commented on his caste

जाह्नवी के बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया ने ‘दलित’ कहकर मजाक उड़ाने वाले को दिया जवाब, लिखा- यहां कुछ अछूत है तो…

  • जाह्नवी कपूर के बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया ने इंस्टाग्राम पर एक ट्रोल के घटिया कमेंट का जवाब दिया है। ट्रोल ने उनकी कास्ट पर कमेंट किया था। इस पर शिखर ने लिखा है कि उसकी सोच ही अछूत है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 March 2025 10:29 AM
share Share
Follow Us on
जाह्नवी के बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया ने ‘दलित’ कहकर मजाक उड़ाने वाले को दिया जवाब, लिखा- यहां कुछ अछूत है तो…

जाह्नवी कपूर के बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया जाति के नाम पर ट्रोलिंग करने वाले को मुंहतोड़ जवाब दिया है। उनके एक पोस्ट पर एक इंस्टाग्राम यूजर ने जातिसूचक कमेंट किया था। इस पर शिखर ने इंस्टा पर उस कमेंट के साथ एक पोस्ट लिखा है। यह पोस्ट दिवाली का था। इसमें जाह्नवी और शिखर के पेट्स दिख रहे थे। साथ ही शिखर दिवाली की पूजा कर रहे थे।

ट्रोल के घटिया कमेंट का जवाब

शिखर ने जो पोस्ट किया है, उसमें ट्रोल का कमेंट है- लेकिन तू तो दलित है। इस पर शिखर ने लिखा है, '2025 में ईमानदारी से कहूं तो यह बहुत दयनीय स्थिति है कि आज भी तुम्हारी जैसी छोटी सोच और पिछड़े दिमाग के लोग हैं। दिवाली रोशनी, तरक्की और एक होने का त्योहार है जो कि साफ तौर पर तुम्हारी छोटी बुद्धि से दूर है। भारत की ताकत हमेशा इसकी विभिन्नता में समानता रही है जो कि साफतौर पर तुम्हारी पहुंच से बाहर है। ये अज्ञान फैलाने से बेहतर है कि तुम्हें खुद को शिक्षित करना चाहिए, क्योंकि सही मायनों में अगर यहां कुछ अछूत है तो वो तु्म्हारे सोचने का स्तर है।'

शिखर का पोस्ट

ये था शिखर का पोस्ट

शिखर पहाड़िया ने जो फोटोज डाले हैं उनमें पहली फोटो में वह अपने डॉग्स के साथ हैं। दूसरी फोटो में वह डॉग्स के साथ पूजा कर रहे हैं। तीसरी फोटो में जाह्नवी उनके साथ साड़ी पहने बैठी हैं और डॉग्स भी हैं। चौथी फोटो में वह अपने पेट डॉग के सामने हाथ जोड़े हैं। ये फोटोज दिवाली की हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।