prakash raj denied rumour of joining bharatiya janata party tweets sarcastically i guess they tried प्रकाश राज जॉइन करेंगे बीजेपी? वायरल ट्वीट पर एक्टर का जवाब- शायद उन्होंने कोशिश की थी पर…, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़prakash raj denied rumour of joining bharatiya janata party tweets sarcastically i guess they tried

प्रकाश राज जॉइन करेंगे बीजेपी? वायरल ट्वीट पर एक्टर का जवाब- शायद उन्होंने कोशिश की थी पर…

  • Prakash Raj Tweet: मोदी सरकार को घेरने वाले प्रकाश राज भारतीय जनता पार्टी जॉइन करेंगे, ये वायरल ट्वीट देखकर हर कोई शॉक्ड था। अब प्रकाश ने इसका जवाब दिया है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 4 April 2024 04:42 PM
share Share
Follow Us on
प्रकाश राज जॉइन करेंगे बीजेपी? वायरल ट्वीट पर एक्टर का जवाब- शायद उन्होंने कोशिश की थी पर…

प्रकाश राज अपने ट्वीट्स और सरकार के खिलाफ अपने विचार रखने के लिए अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। लोकसभा इलेक्शन के पहले उनसे जुड़ा एक ऐसा ट्वीट वायरल हुआ कि हर कोई शॉक्ड रह गया। इस ट्वीट में लिखा था कि प्रकाश राज आज भारतीय जनता पार्टी जॉइन करेंगे। इसमें जॉइन करने का समय भी बताया गया था। इस ट्वीट का प्रकाश राज ने अपने अंदाज में जवाब दिया है।

प्रकाश राज ने दिया जवाब

वायरल ट्वीट में लिखा था, जानेमाने एक्टर प्रकाश राज आज दोपहर 3 बजे भारतीय जनता पार्टी जॉइन करेंगे। इस ट्वीट पर 2 हजार से ज्यादा लोगों के कमेंट्स दिख रहे हैं। कई लोगों ने लिखा है कि ऐसा नहीं हो सकता। 3 बजने में कुछ वक्त बाकी था तब तक प्रकाश राज ने ही इसका जवाब दे दिया। उन्होंने रीट्वीट करके लिखा है, मुझे लगता है कि उन लोगों ने कोशिश की थी (लाफिंग इमोजी) उन्हें अहसास हुआ होगा कि वो लोग उतने अमीर नहीं हैं (आइडियोलॉजी में) कि मुझे खरीद सकें। दोस्तों आप क्या सोचते हैं।

लोग ले रहे मजे

सोशल मीडिया इन ट्वीट्स पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा है कि यह कटाक्ष काफी डरावना है। एक ने लिखा है कि किसी पार्टी में जाने की जरूरत नहीं वह ऐसे ही आवाज उठाते रहे हैं। एक कमेंट है, यह ट्वीट देखने के बाद प्रकाश राज हिंदी बोलने लगेंगे।

क्यों हैं मोदी सरकार से नाराज

प्रकाश राज अक्सर मोदी सरकार की आलोचना करते रहते हैं। उनका एक वीडियो वायरल हुआ ता जिसमें उन्होंने बताया था कि वह ऐसा क्यों करते हैं। प्रकाश ने कहा था कि उन्हें गंदी राजनीति पसंद नहीं है। कहा था कि रामभक्तों से नहीं बल्कि अंधभक्तों से दिक्कत है। वीडियो में प्रकाश राज ने कहा था कि मोदी की राजनीति फूट डालो और राज करो वाली है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।